Patna News: पटना के मंदिर में लाउडस्पीकर पर हो रही आरती को पुलिस ने करवाया बंद तो हो गया भारी बवाल, क्या है मामला..
Patna News: पटना के एक मंदिर में लाउडस्पीकर पर माँ दुर्गा की आरती हो रही थी जहां पहुंच कर पुलिस ने लाउडस्पीकर को बंद कराया दिया। जिसके बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा...

Patna News: पटना के दानापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक मंदिर पर लाउडस्पीकर पर आरती हो रही थी लेकिन अचानक पुलिस वहां पहुंची और लाउडस्पीकर को बंद करा दिया। जिसके बाद मौके पर जमकर बवाल शुरु हो गया। पूरा मामला दानापुर के आनंद बाजार पुलिस चौकी के पास स्थित दुर्गा मंदिर का है। पुलिस के इस कार्य से नाराज स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा मचाया पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बता दें कि इन दिनों चैत नवरात्रि चल रही है। नवरात्रि को लेकर मंदिर में माँ दुर्गा की आरती हो रही थी लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने लाउडस्पीकर को बंद करा दिया जिसके बाद मौके पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
पुलिस पर गंभीर आरोप
मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस नवरात्र के दौरान भी आरती में बाधा डालती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लाउडस्पीकर धीमी आवाज में बज रहा था इसके बावजूद पुलिस ने उसे बंद करवा दिया। जिससे आक्रोशित होकर लोगों ने मंदिर में ताला जड़ दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
तनाव के बीच पहुंचे थाना अध्यक्ष
वहीं मामले की सूचना मिलते ही दानापुर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थे। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। जिसमें मंदिर के मामलों में हस्तक्षेप और स्थानीय दुकानदारों से अवैध वसूली शामिल है। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि पुलिस चौकी को गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। जहां बाजार का सामान रखा जाता है।
जांच में जुटी पुलिस
विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने मंदिर में ताला लगा दिया, लेकिन बाद में पुलिस ने ताला खुलवाकर वहां की लाइटें चालू करवाईं। हालांकि, स्थानीय लोग अब भी पुलिस पर नवरात्र के दौरान बेवजह परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।