पटना पुलिस का एक्शन: सचिवालय में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले 'बंटी-बबली' गिरफ्तार, अपहृत सुरक्षित बरामद
Patna - राजधानी में नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य) के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में दिनांक 07.01.26 को दर्ज अपहरण के एक मामले (कांड संख्या 14/26) में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत संतोष कुमार को महज 24 घंटे के अंदर नालंदा जिले से सकुशल बरामद कर लिया है।
मास्टरमाइंड 'बंटी और बबली' समेत 6 गिरफ्तार
पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि इस अपहरण कांड का मुख्य सूत्रधार हृदयानंद यादव और निर्मला देवी हैं। पुलिस ने इन दोनों मास्टरमाइंड के साथ कुल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि यह गिरोह लोगों को सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करता था।
क्यों किया गया संतोष कुमार का अपहरण?
पुलिस के अनुसार, अपहृत संतोष कुमार सचिवालय में नौकरी नहीं लगने पर गिरोह पर अपने पैसे वापस करने का दबाव बना रहे थे। पैसे लौटाने के बजाय, हृदयानंद यादव और निर्मला देवी ने संतोष कुमार के अपहरण की साजिश रची और उन्हें सड़क मार्ग से नालंदा ले गए।
तकनीकी सेल और विशेष टीम की सटीक कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर पटना पुलिस और टेक्निकल सेल ने नालंदा में छापेमारी की और अपराधियों के चंगुल से संतोष कुमार को सुरक्षित बाहर निकाला।
Report * Anil kumar