तस्करों का पटना प्लान फेल! ऑटो में भरा था लाखों का गांजा, सिक्स लेन टोल पर चढ़े पुलिस के हत्थे

पटना पुलिस की बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस सिक्स लेन ब्रिज पर 13 किलो गांजे के साथ वैशाली के 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। ऑटो में छिपाकर पटना ले जा रहे थे खेप, अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 लाख है कीमत।

तस्करों का पटना प्लान फेल! ऑटो में भरा था लाखों का गांजा, सि

Patna   पटना के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिक्स लेन ब्रिज पर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाकर सफलता हासिल की है। डीआईयू (DIU) की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक सीएनजी ऑटो से लगभग 13 किलो 144 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने मौके से ऑटो चालक सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से दो मोबाइल और नकद राशि भी मिली है।

वैशाली से गांधी मैदान तक फैला था नेटवर्क

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी वैशाली जिले के रहने वाले हैं। इनमें बहरामपुर निवासी नेपाल कुमार, सोनू कुमार और मोहनपुर नया टोला निवासी दिनेश कुमार शामिल हैं। एसआई विवेक कुमार ने बताया कि तस्कर वैशाली के रुस्तमपुर इलाके से गांजा लोड कर पटना के गांधी मैदान में सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने सिक्स लेन टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर इस साजिश को नाकाम कर दिया।

लाख रुपये आंकी गई जब्त गांजे की कीमत

पुलिस की तलाशी के दौरान ऑटो में रखे एक बैग और प्लास्टिक के पैकेटों से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस खेप की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने नशीले पदार्थ के साथ तस्करी में प्रयुक्त सीएनजी ऑटो को भी जब्त कर लिया है।

एक दिन पहले भी दी थी पटना में डिलीवरी

पूछताछ के दौरान तस्करों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपियों ने स्वीकार किया कि इस गिरफ्तारी से ठीक एक दिन पहले भी उन्होंने पटना के विभिन्न इलाकों में गांजे की बड़ी खेप पहुंचाई थी। हालांकि इनका कोई पुराना पुलिस रिकॉर्ड अब तक नहीं मिला है, लेकिन पुलिस को अंदेशा है कि ये एक बड़े गिरोह का हिस्सा हैं जो लंबे समय से इस अवैध धंधे में सक्रिय हैं।

मुख्य सरगना की तलाश में छापेमारी जारी

कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब इन तस्करों के कॉल डिटेल्स और नेटवर्क को खंगाल रही है ताकि इस गिरोह के मुख्य सरगना और अन्य खरीदारों तक पहुंचा जा सके। पुलिस का कहना है कि नशा माफियाओं के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Report - Rajnish