सोशल मीडिया पर 'टशन' दिखाना पड़ा महंगा, हथियार लहराने वाला सागर कुमार गिरफ्तार; AG कॉलोनी में पुलिस की रेड

सोशल मीडिया पर 'टशन' दिखाना पड़ा महंगा, हथियार लहराने वाला सा

Patna -  रील और सोशल मीडिया पर 'भौकाल' बनाने के चक्कर में युवा अब सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं। पटना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने वायरल फोटो की जांच के बाद एजी कॉलोनी (AG Colony) में छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

2 दिसंबर को वायरल हुई थी फोटो, टीम ने किया सत्यापन

 बीते 02 दिसंबर 2025 को शास्त्रीनगर थाने को सूचना मिली थी कि सोशल मीडिया पर एक युवक का हथियार लहराते हुए फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस और मानवीय अनुसंधान (Human Intelligence) के जरिए वायरल फोटो की पुष्टि की और आरोपी की पहचान की।

AG कॉलोनी से सागर कुमार गिरफ्तार 

पहचान पुख्ता होने के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी में छापेमारी की। वहां से हथियार लहराने वाले आरोपी युवक सागर कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, पुलिस अभी उस हथियार की बरामदगी के प्रयास में जुटी है, जिसके साथ आरोपी ने फोटो खिंचवाई थी।

3. पुलिस की चेतावनी: 'हथियार प्रदर्शन यानी सीधी जेल' 

सचिवालय डीएसपी-2 साकेत कुमार ने इस कार्रवाई पर बयान देते हुए कहा कि पटना पुलिस सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अवैध गतिविधि, हथियार प्रदर्शन या उत्पाती व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि कानून का उल्लंघन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

रिपोर्ट: पटना से अनिल