Bihar News: पटना की सड़क बनी मौत का गड्ढा, युवक अचानक समा गया पानी में, सीसीटीवी में कैद हुई जानलेवा लापरवाही
Bihar News: पटना से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भारी जलजमाव के बीच एक युवक अचानक गड्ढे में समा गया।

Bihar News: पटना से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भारी जलजमाव के बीच एक युवक अचानक गड्ढे में समा गया। यह मामला गुलजारबाग थाना क्षेत्र के आरएमआरआई परिसर के पास का है, जहां नाला सफाई के बाद वुड्डको द्वारा काम अधूरा छोड़ दिया गया। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर जाने से खतरा बना हुआ है। युवक संयोग से बाहर निकल आया, लेकिन पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जो नगर निगम की लापरवाही का बड़ा सबूत है।
पटना में डाक बंगला रोड, पटना जंक्शन, बोरिंग रोड, राजेन्द्र नगर और स्टेशन जैसे हाईफाई इलाकों में घुटनों तक भरा पानी अब केवल आम जनता की परेशानी नहीं, बल्कि प्रशासन की नाकामी का प्रतीक बन चुका है। पटना जंक्शन के रेलवे ट्रैक पर पानी चढ़ चुका है। रेल और सड़क दोनों ही पस्त हैं, और जनता त्रस्त।
स्कूल वैन समय पर नहीं पहुंचीं, दफ्तर जाने वाले लोग घरों में कैद हो गए, बच्चों और बुज़ुर्गों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सड़कें अब सड़कों जैसी नहीं लगतीं, वे तो मानो छोटे-छोटे दरिया बन चुकी हैं, जिनमें हर रोज़ का जीवन बहता चला जा रहा है।
यह मानसून का कोई पहला साल नहीं है। हर बरस नगर निगम करोड़ों खर्च कर जल निकासी की “व्यवस्था” की बात करता है। दावे होते हैं कि नालों की सफाई हो चुकी है, मशीनें तैनात हैं, कंट्रोल रूम सतर्क है। पर जैसे ही बादल दो घंटे बरसते हैं, सभी दावों की स्याही पानी में घुल जाती है।
रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज