शीतलहर का कहर: पटना में बदला स्कूलों का समय, कल से नया टाइम टेबल लागू

शीतलहर का कहर: पटना में बदला स्कूलों का समय, कल से नया टाइम

Patna -बिहार की राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए कड़ा कदम उठाया है। पटना के जिला मजिस्ट्रेट (DM) त्यागराजन एसएम ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव का आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। 

प्रमुख निर्देश और समय-सारणी

जारी आदेश के अनुसार, पटना जिले के सभी स्कूलों (आंगनवाड़ी केंद्रों और प्री-स्कूलों सहित) में शैक्षणिक गतिविधियां अब सुबह 10:00 बजे से पहले और दोपहर 03:30 बजे के बाद संचालित नहीं की जा सकेंगी।

  • प्रभावी तिथि: यह आदेश 20 दिसंबर 2025 से 25 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा।  यह नियम कक्षा 1 से लेकर सभी उच्च कक्षाओं तक समान रूप से लागू है। वहीं बोर्ड परीक्षाओं और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के लिए आयोजित होने वाली विशेष कक्षाओं और परीक्षाओं को इस समय सीमा से छूट दी गई है। 

    क्यों लिया गया यह फैसला?

जिला मजिस्ट्रेट ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश पारित किया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि वर्तमान में जारी भीषण शीतलहर और कम तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इसी स्वास्थ्य जोखिम को कम करने के लिए स्कूल प्रबंधन को अपनी समय-सारणी में बदलाव करने का निर्देश दिया गया है। 

प्रशासन की सख्ती

डीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO), पुलिस अधीक्षक (SSP) और सभी अनुमंडल पदाधिकारियों (SDM) को इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। आदेश का उल्लंघन करने वाले शिक्षण संस्थानों पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।