Bihar News: एक जगह पर पांच से अधिक लोग खड़े दिखें तो होगी कार्रवाई, पटना SDM का सख्त आदेश, अलर्ट पर पटना पुलिस
Bihar News: राजधानी पटना में बीते दिन संविदा कर्मचारियों ने भाजपा कार्यालय के बाहर भारी बवाल काटा था। जिसके बाद आज सुबह से ही पटना डीएम, एसएसपी और एसडीएम एक्शन मोड में हैं।

Bihar News: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के पटना दौरे के दौरान बड़ा हंगामा देखने को मिला। वे भाजपा कार्यालय में होने वाली कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन इसी बीच राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के बर्खास्त अमीन और हरातलीक कर्मचारियों ने कार्यालय का घेराव कर दिया। अचानक हुए इस विरोध-प्रदर्शन के कारण भाजपा कार्यालय में प्रस्तावित बैठक को स्थगित करना पड़ा। बाद में जे.पी. नड्डा ने यह बैठक स्टेट गेस्ट हाउस में आयोजित की।
SDM की बड़ी कार्रवाई
घटना के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया। पटना एसडीएम ने रातोंरात आदेश जारी कर दिया कि वीरचंद पटेल मार्ग पर किसी भी प्रकार का धरना-प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। आदेश में कहा गया है कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं विवाद और विरोध को देखते हुए सत्ता पक्ष के दफ्तरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भाजपा और जदयू कार्यालय के बाहर विशेष पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। साथ ही, किसी भी स्थिति में पांच से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी गई है।
पटना डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण
वहीं दूसरी ओर पटना में डीएम और एसएसपी ने रविवार को वीरचंद पटेल पथ का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने साफ कहा कि अब इस इलाके में किसी भी तरह के धरना और प्रदर्शन की इजाजत नहीं होगी। गौरतलब है कि कल बीजेपी कार्यालय का घेराव किया गया था, जिसके चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। स्थिति को देखते हुए पहले से लागू धारा 144 के बाद अब प्रशासन ने और कड़े कदम उठाते हुए धारा 163 लागू कर दी है।
नियमों के अल्लंघन पर होगी कार्रवाई
पटना डीएम ने बताया कि निषेधाज्ञा का सख्ती से पालन कराया जाएगा। किसी भी तरह का विरोध-प्रदर्शन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। कई लोगों पर मामला दर्ज भी किया जा चुका है। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि वीरचंद पटेल पथ पर पहले से ही निषेधाज्ञा लागू है और इसका उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
पटना से अभिजीत की रिपोर्ट