बिहार में STF पर हमला, अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला , दो जवान घायल

Attack on Bihar Police: स्पेशल टास्क फ़ोर्स की टीम जब एक फरार अपराधी को दबोचने पहुँची, तो उस पर परिवारवालों ने हमला बोल दिया। पत्थरबाज़ी और हिंसा में STF के दो जवान ज़ख्मी हो गए।...

Attack on Bihar Police
बिहार में STF पर हमला, दो जवान घायल- फोटो : reporter

Attack on Bihar Police: अपराध की दुनिया का खौफ़नाक मंज़र देखने को मिला। वैशाली ज़िले के सदर थाना क्षेत्र के पानापुर लंगा में शनिवार की रात  स्पेशल टास्क फ़ोर्स  की टीम जब एक फरार अपराधी को दबोचने पहुँची, तो उस पर परिवारवालों ने हमला बोल दिया। पत्थरबाज़ी और हिंसा में STF के दो जवान ज़ख्मी हो गए।मामला उस वक़्त तूल पकड़ गया जब STF ने कुख्यात अपराधी कृष्ण मुरारी को धर दबोचा। कृष्ण मुरारी बराटी थाना क्षेत्र के मदारपुर में मार्च महीने में एक होम्योपैथिक डॉक्टर के क्लीनिक पर गोलीकांड का मुख्य आरोपी था और तभी से फ़रार चल रहा था। गुप्त सूचना पर STF की टीम उसके घर पानापुर लंगा पहुँची और उसे पकड़ लिया। मगर जैसे ही पुलिस अपराधी को लेकर रवाना होने लगी, उसके परिजनों और समर्थकों ने तांडव मचा दिया।

अचानक शुरू हुई पत्थरबाज़ी में STF के दो सिपाही  पंकज कुमार और पिंटू कुमार ज़ख्मी हो गए। दोनों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है। पुलिस ने इस हमले के दौरान एक महिला नीलम कुमारी सिन्हा को हिरासत में लिया, जो गंभीर चोटिल हो गई। फिलहाल वह सदर अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत है।

घटना की सूचना मिलते ही STF के DSP और कई थानों की फोर्स अस्पताल पहुँची और ज़ख्मी जवानों का हाल जाना। दूसरी ओर पुलिस ने अपराधी कृष्ण मुरारी को अपनी कस्टडी में लेकर कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है।

यह हमला पुलिस पर सीधा चुनौती माना जा रहा है। STF का कहना है कि अपराधी को छुड़ाने की नीयत से परिवारवालों और समर्थकों ने साज़िश के तहत हिंसा की। मौके पर मौजूद जवानों के बयान पर FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

वैशाली का यह वाक़या सिर्फ़ एक गिरफ्तारी नहीं, बल्कि यह सवाल भी खड़ा करता है कि अपराधी का हौसला इतना बुलंद कैसे हुआ कि उसकी गिरफ्तारी के दौरान क़ानून के रखवालों पर ही हमला बोल दिया गया।

रिपोर्ट-ऋषभ कुमार