Patna News: पटना जिले के खुसरूपुर में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। खुसरूपुर में रविवार की सुबह ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं। शव रेल पटरी पर मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि शव हरदासबीघा रेलवे स्टेशन से पूरब पोल संख्या 515 के पास अप लाइन पर पड़ा मिला।
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि संभवतः किसी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर दोनों की मौत हुई है। पुरुष की उम्र लगभग 30 वर्ष और महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। दोनों की मौत किस परिस्थिति में हुई, पुलिस जांच में जुटी है।