Patna Traffic Alert: घर से निकलने से पहले जान लें नया रास्ता, कार्तिक पूर्णिमा पर पटना में ट्रैफिक का बड़ा बदलाव, घाटों की ओर वाहनों की एंट्री बंद, कई रूट हो गए डायवर्ट, जेपी सेतु पर रहेगा विशेष प्रतिबंध

Patna Traffic Alert: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु पटना पहुंचते हैं।र ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित रखने के लिए पटना पुलिस ने खास प्लान तैयार किया है।कुछ रूटों को डायवर्ट किया गया है।

Patna Traffic Alert
कार्तिक पूर्णिमा पर पटना में ट्रैफिक का बड़ा बदलाव- फोटो : social Media

Patna Traffic Alert: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु पटना पहुंचते हैं। इस बार भी 5 नवंबर को सुबह से ही राजधानी में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित रखने के लिए पटना पुलिस ने खास प्लान तैयार किया है। घाटों की ओर जाने वाले कई रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी, जबकि कुछ रूटों को डायवर्ट किया गया है।पटना पुलिस और जिला प्रशासन ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर घाटों के आसपास सुरक्षा और ट्रैफिक का व्यापक बंदोबस्त किया है। भीड़ वाले इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी, वहीं स्नान घाटों की ओर जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है।

जानिए कहां-कहां रहेगा ट्रैफिक में बदलाव 

 कारगिल चौक से गायघाट तक नो-एंट्री:

कारगिल चौक से पूरब गायघाट तक किसी भी प्रकार के वाहन नहीं चलेंगे। अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से गायघाट पुल के नीचे तक के सभी एंट्री प्वाइंट बंद रहेंगे। केवल खजांची रोड से पटना कॉलेज और साइंस कॉलेज परिसर तक श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्किंग की अनुमति होगी।

गायघाट की ओर रूट डायवर्ट:

गायघाट की ओर जाने वाले वाहन ओल्ड बाईपास या न्यू बाईपास से होकर धनुकी मोड़, शीतला माता मंदिर अथवा बिस्कोमान गोलंबर से आगे बढ़ेंगे और नजदीकी निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहन खड़े करेंगे।

नगर बस सेवा में बदलाव:

पटना जंक्शन या बेली रोड से दानापुर/खगौल जाने वाली नगर बसें अब कारगिल चौक की ओर नहीं जाएंगी। इन बसों को गांधी मैदान गेट नं. 10 के अंदर पार्क किया जाएगा।

गांधी मैदान और अशोक राजपथ की ओर डायवर्जन:

यदि कोई वाहन गलती से गायघाट से अशोक राजपथ की ओर आ जाता है, तो उसे गांधी चौक से बारी पथ की ओर मोड़ दिया जाएगा। किसी भी स्थिति में वाहनों को सीधे गांधी मैदान की दिशा में जाने की अनुमति नहीं होगी।

शाहपुर की ओर खुला रहेगा रास्ता:

कारगिल चौक से पश्चिम शाहपुर तक सभी प्रकार के वाहन चल सकेंगे।

दीघा और जेपी सेतु क्षेत्र में नया ट्रैफिक रूट:

दीघा (रामजीचक) अशोक राजपथ से जेपी सेतु आने वाले वाहनों को पाटली पथ के उत्तरी छोर से यू-टर्न कराकर पाटली पथ ऊपर पार्क कराया जाएगा।पाटीपुल घाट, दीघा घाट, शिवा घाट, मीनार घाट—इन सभी जगहों के लिए श्रद्धालुओं के वाहन संबंधित घाट की निर्धारित पार्किंग में रखे जाएंगे और वहां से पैदल स्नान के लिए जाना होगा।

व्यवसायिक वाहनों पर सख्त रोक:

गायघाट पुल के नीचे टेंपू या अन्य व्यवसायिक वाहनों की एंट्री नहीं होगी। अगमकुआं आरओबी से आने वाले वाहन केवल एनएमसीएच तक जाएंगे।

कलेक्ट्रिएट, महेंद्रु, पहलवान और बांस घाट की एंट्री व्यवस्था:

इन सभी घाटों के लिए वाहन केवल तय अंडरपास से गुजरेंगे और चिन्हित पार्किंग स्थलों पर खड़े होंगे। गांधी मैदान से घाटों तक पैदल जाने की व्यवस्था भी की गई है।

जेपी सेतु पर रहेगा विशेष प्रतिबंध

4 नवंबर की रात 10 बजे से 5 नवंबर की सुबह 11 बजे तक सोनपुर/छपरा से पटना की ओर ट्रैफिक बंद रहेगा। बस, ट्रक, हाईवा, जेसीबी जैसे भारी वाहन नहीं चलेंगे। पटना आने वाले वाहन गंगा पथ पर नीचे नहीं उतर सकेंगे। आम राहगीरों से अपील है कि इस दौरान महात्मा गांधी सेतु का प्रयोग करें।

 पूर्वी घाटों की पार्किंग व्यवस्था

जेपी सेतु रेलवे ब्रिज के पूरब से नीचे उतरकर श्रद्धालु अपने वाहन निर्धारित स्थल पर पार्क करेंगे।

 पटना कॉलेज और साइंस कॉलेज परिसर बने अस्थायी पार्किंग स्थल

पटना कॉलेज बारी पथ से आने वाले वाहनों को खजांची रोड से अशोक राजपथ की ओर ले जाया जाएगा। श्रद्धालु अपने वाहन कॉलेज मैदान में पार्क कर पैदल घाट तक पहुंचेंगे।इसी तरह साइंस कॉलेज आने वाले वाहनों की पार्किंग कॉलेज परिसर में होगी, जहां से श्रद्धालु एनी बेसेंट रोड, रमना रोड या कुनकुन सिंह लेन के रास्ते विभिन्न घाटों तक पैदल जाएंगे।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में निजी वाहनों का प्रयोग न करें और सार्वजनिक परिवहन या पैदल मार्ग का इस्तेमाल करें। घाटों पर सुरक्षा बलों की पूरी तैनाती रहेगी।पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी। बिना अनुमति घाट क्षेत्रों में वाहन ले जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा।प्रशासन का कहना है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की आस्था और सुविधा दोनों का ध्यान रखा गया है। ट्रैफिक प्लान का पालन करने से गंगा स्नान के इस पावन पर्व पर श्रद्धालु बिना परेशानी के अपने पुण्य कर्म का लाभ उठा सकेंगे।