गुरु नानक जयंती पर कल देशभर में मनाया जाएगा प्रकाश पर्व, इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और बैंक, आज ही निपटा लें काम

गुरु नानक जयंती पर कल देशभर में प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज के साथ साथ बैंक भी बंद रहेंगे। ऐसे में आज ही जरुरी काम को निपटा लें....

स्कूल-कॉलेज बंद
कल बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज - फोटो : social media

N4N Desk: देशभर में दिवाली और छठ पर्व के बाद अब एक और बड़ा त्योहार  गुरु नानक जयंती आने वाला है। यह पर्व 5 नवंबर 2025 (बुधवार) को पूरे देश में प्रकाश उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन गुरुद्वारों में अखंड पाठ, भजन-कीर्तन, लंगर और शाम को शोभा यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। 

किन राज्यों में रहेगा अवकाश?

गुरु नानक देव जी की 556वीं जयंती पर देश के कई राज्यों में सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday) रहेगा। पंजाब में इस मौके पर पूरा राज्य बंद रहेगा और अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (गोल्डन टेंपल) में विशेष आयोजन होंगे। हरियाणा में गुरुग्राम से अंबाला तक स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। 

इन राज्यों में भी अवकाश 

दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूलों और सरकारी संस्थानों में अवकाश रहेगा। चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात और पश्चिम बंगाल में भी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। हालांकि, प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने-अपने स्कूलों से पहले पुष्टि कर लें, क्योंकि कुछ निजी शिक्षण संस्थान स्थानीय निर्णय के अनुसार खुले भी रह सकते हैं।

गुरु नानक देव जी का संदेश

गुरु नानक देव जी का जन्म 1469 में पाकिस्तान के ननकाना साहिब (तब तलवंडी) में हुआ था। वे सिख धर्म के पहले गुरु और मानवता, समानता तथा सेवा के प्रतीक माने जाते हैं। उन्होंने अपने जीवन में “नाम जपो, कीरत करो और वंड छको” यानी ईश्वर का स्मरण करो, मेहनत से कमाओ और दूसरों के साथ बांटो का संदेश दिया था। उनकी शिक्षाओं की याद में हर वर्ष पूरे देश और विदेशों में प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और भव्यता से मनाया जाता है।

किन राज्यों में 5 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे?

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार कल 5 नवंबर को मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे। बिहार और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे। मेघालय में नोंगक्रेम डांस फेस्टिवल है और बिहार में विधानसभा चुनाव हैं।