Bihar Police : पटना ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक, यातायात प्रबंधन में पेश कर रहे नजीर

पटना में यातायात प्रबंधन को बेहतर और नियमबद्ध बनाने की दिशा में अपनी विशेष पहल से लगातार कई बदलाव ला रहे बिहार पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे.

Patna Traffic DSP Anil Kumar
Patna Traffic DSP Anil Kumar - फोटो : news4nation

Bihar Police : यातायात प्रबंधन में अपनी उल्लेखनीय भूमिका अदा करने वाले बिहार पुलिस के  पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार  विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होने वालों की सूची में शामिल हो गए हैं. अपने 30 वर्षों से ज्यादा के कार्यकाल में अनिल कुमार की पटना में यातायात प्रबंधन सुचारू रूप से व्यवस्थित करने में अहम भूमिका रही है. उन्होंने वर्ष 1994 में सेवा से जुड़ने के बाद से अब तक लगातार कई पदों पर अपनी विशेष छाप छोड़ी है. 


पटना में डीएसपी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे अनिल कुमार ने बिहार की राजधानी में यातायात प्रबंधन की कई सामाजिक समस्याओं से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पटना में वाहन चलाने को सुरक्षित बनाने, प्रदूषण को कम करने, पैदल चलने की सुविधा बढ़ाने तथा सरकारों को मौजूदा बुनियादी ढांचे को अद्यतन करने में मदद करने में डीएसपी अनिल कुमार ने अपनी अमित छाप छोड़ी है. 



सार्जेंट से डीएसपी का सफर 

जहानाबाद के घोसी निवासी अनिल कुमार ने बिहार पुलिस में वर्ष 1994 में सार्जेंट के रूप में पुलिस सेवाओं की शुरुआत की. बाद में वर्ष 2012 में मेजर बने. इस दौरान वर्ष 2015 में उन्हें सराहनीय सेवा पदक के लिए राष्ट्रपति पदक मिला. वहीं 2019 में डीएसपी के पद पर पदोन्नति होने पर उन्होंने पटना में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू और व्यवस्थित करने में अपनी अहम जिम्मेदारी निभाई. साथ ही वीवीआईपी मूवमेंट में अक्सर ही अनिल कुमार की उत्कृष्ट भूमिका दिखती है. 

Nsmch
NIHER


यातायात प्रबंधन में कई उपलब्धियां 

करीब एक वर्ष पूर्व ही सड़क सुरक्षा अभियान-2024 के तहत पूरे बिहार में सबसे अधिक चालान काटने और वसूलने में ट्रैफिक डीएसपी-2 अनिल कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था. वहीं पटना में प्रौद्योगिकी के सहारे शहर की यातायात व्यवस्था को उन्नत करने के लिए डीएसपी अनिल कुमार ने पिछले वर्षों में नवाचारों को प्रभावी तरीके से लागू कराने में सराहनीय पहल की है. इससे एक ओर यातायात नियमों का पालन करने वालों की संख्या बढ़ी, वहीं दूसरी ओर चालक सुरक्षा के मामले भी बढ़े जबकि लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर नकेल कसा गया है. अनिल कुमार इन तमाम उपलब्धियों के लिए अब विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होने वाले अधिकारियों में शामिल हो गए हैं. 


गणतंत्र दिवस पर नौ को सम्मान 

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक पाने वालों में अपर पुलिस महानिदेशक कस्सी सुहिता अनुपम और उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार का नाम शामिल हैं। राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) विशेष प्रतिष्ठित सेवाओं के लिए दिया जाता है, जबकि सराहनीय सेवा पदक (एमएसएम) संसाधनों और कर्तव्य के प्रति समर्पण की विशेषता वाली सेवाओं के लिए प्रदान किया जाता है। 


सराहनीय सेवा पदक

सराहनीय सेवा के लिए दो एसपी, संजय कुमार और मनोज कुमार को पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, कमांडेंट हरि मोहन शुक्ला, उपनिरीक्षक संजीत कुमार, सहायक उपनिरीक्षक अतिमेश कुमार उपाध्याय, सब-इंस्पेक्टर शशिकांत और जय प्रकाश को भी सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया जाएगा।