Patna traffic: पटना ट्रैफिक अपडेट, चार दिन बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, घर से निकलने से पहले जानें रूट
Patna traffic: पटना में चार दिनों तक ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। दोपहर से रात तक बदलाव लागू रहेगी....
Patna traffic:राजधानी पटना की यातायात व्यवस्था से जुड़ी एक अहम ख़बर सामने आई है। पटना में गांधी मैदान स्थित सरस मेला के दौरान उमड़ने वाली भारी भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने चार दिनों के लिए विशेष ट्रैफिक इंतज़ाम लागू करने का फैसला लिया है। यह व्यवस्था 20 और 21 दिसंबर तथा 27 और 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक प्रभावी रहेगी।
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, इन दिनों शनिवार और रविवार को गांधी मैदान और इसके आस-पास भीड़ का दबाव काफ़ी बढ़ जाता है, जिससे जाम और अव्यवस्था की आशंका रहती है। इसी को मद्देनज़र रखते हुए यातायात के सुचारू संचालन के लिए कई अहम बदलाव किए गए हैं। अशोक राजपथ से गांधी मैदान की ओर जाने वाले तीन पहिया वाहनों यानी ऑटो और ई-रिक्शा को डबल डेकर के पास से ही वापस अशोक राजपथ की ओर मोड़ दिया जाएगा और किसी भी सूरत में करगिल चौक पर इन वाहनों को रुकने की इजाज़त नहीं होगी।
करगिल चौक की तरफ से आने वाली सभी बसों को एग्जीबिशन रोड होकर चलना होगा, ताकि मुख्य चौराहे पर भीड़ और जाम की नौबत न आए। वहीं करगिल चौक से जंक्शन की ओर जाने वाले ऑटो और ई-रिक्शा रामगुलाम चौक से एग्जीबिशन रोड या एसपी वर्मा रोड होते हुए बुद्ध मार्ग के रास्ते जंक्शन पहुंचेंगे। इसके साथ ही जेपी गोलंबर से छज्जूबाग की दिशा में ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। गंगा पथ की ओर से आने वाली गाड़ियों को चिल्ड्रेन पार्क से करगिल चौक की ओर वन-वे में चलाया जाएगा, जबकि करगिल चौक से चिल्ड्रेन पार्क की ओर किसी भी वाहन के प्रवेश पर रोक रहेगी। सरस मेला में आने वाले लोग अपनी निजी गाड़ियों को गांधी मैदान के गेट नंबर-12 से प्रवेश कर गेट नंबर-10 के सामने चिन्हित खाली स्थान में पार्क कर सकेंगे और वापसी में गाड़ियां गेट नंबर-10 से बाहर निकलेंगी।
गांधी मैदान के चारों ओर सड़क किनारे पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक गांधी मैदान और आसपास की सड़कों पर ठेला, फुटपाथ दुकानदारों की एंट्री पर भी रोक रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे तय ट्रैफिक प्लान का पालन करें और प्रशासन को सहयोग देकर सुरक्षित व सुगम आवागमन सुनिश्चित करें।