Bihar News: पटना में ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जमीन विवाद में हुई थी हत्या, भीड़ ने अपराधियों को उतारा था मौत के घाट

Bihar News: पटना में ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बीते दिन जमीन विवाद ने एक युवक की हत्या की गई थी जिसके बाद भीड़ ने दोनों अपराधियों को पकड़कर पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया था।

पटना पुलिस
पटना में ट्रिपल मर्डर मामले में बड़ी कार्रवाई - फोटो : reporter

Bihar News: पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम हुए दिल दहला देने वाले ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि मृतक अशर्फी राय के परिजनों की ओर से दर्ज प्राथमिकी में चार लोगों को नामजद किया गया है। वहीं, भीड़ द्वारा दो कथित अपराधियों की पिटाई से हुई मौत मामले में पुलिस ने 25 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मॉब लिंचिंग की धाराओं में केस दर्ज किया है।

कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?

सूत्रों के अनुसार, 75 वर्षीय अशर्फी राय को उनके घर के पास बाइक से आए दो शूटरों ने आधा दर्जन से अधिक गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आरोपी बाइक से भागने लगे, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने उनका पीछा किया। घबराकर दोनों शूटर गलत दिशा में खेतों की ओर बढ़ गए और वहीं गिर पड़े। ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और लाठी-डंडों तथा धारदार हथियारों से हमला कर दोनों की हत्या कर दी।

घटनास्थल से हथियार और खोखे बरामद

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लिया। मृत अपराधियों के पास से दो हथियार बरामद किए गए पुलिस ने मृत शूटरों की पहचान कर ली है और शुरुआती जांच में मामले की जड़ जमीन विवाद से जुड़ी प्रतीत हो रही है। पुलिस दोनों घटनाओं हत्या और मॉब लिंचिंग की समानांतर जांच कर रही है। एसपी ने कहा कि जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।

जमीन विवाद से जुड़ा मामला?

एसपी परिचय कुमार के मुताबिक, 75 वर्षीय अशर्फी राय की हत्या में सुपारी किलर के इस्तेमाल की आशंका है। बताया जा रहा है कि पटना में करीब 25 कट्ठा जमीन को लेकर चल रहे विवाद के कारण यह वारदात हुई। मृतक के अपने ही संबंधियों से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद की बात भी सामने आई है।

पटना की अनिल की रिपोर्ट