पटना की 'शक्ति सुरक्षा दल': महिलाओं के लिए बनी ढाल, एक महीने में 1900 से ज्यादा युवतियों ने किया संपर्क; छेड़छाड़ और ब्लैकमेलिंग पर नकेल
Patna : राजधानी पटना में महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) के निर्देशन में गठित "शक्ति सुरक्षा दल" (Shakti Suraksha Dal) अब जमीन पर असर दिखाने लगा है। यह विशेष टीम स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों के बाहर मुस्तैदी से तैनात रहती है और सीधे संवाद कर महिलाओं की समस्याओं का समाधान कर रही है।
नवंबर में 1900 से अधिक युवतियों ने ली मदद
नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य) दीक्षा ने बताया कि पटना के शहरी क्षेत्रों में ईस्ट और वेस्ट जोन के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। नवंबर महीने के आंकड़ों के मुताबिक, कुल 1909 महिलाओं और युवतियों ने इन टीमों से संपर्क किया। इसमें छेड़छाड़, स्टॉकिंग, ब्लैकमेलिंग और आपातकालीन सहायता जैसे मामले शामिल थे। टीम ने करीब 65 मामलों में काउंसलिंग की, 45 शिकायतों की जांच कर कार्रवाई की और 23 गंभीर मामलों को संबंधित थानों को अग्रसारित किया।
सोशल मीडिया ब्लैकमेलिंग पर सख्त कार्रवाई
सिटी एसपी दीक्षा ने एक गंभीर मामले का जिक्र करते हुए बताया कि एक युवती की निजी तस्वीरों को अश्लील बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल किया जा रहा था। शक्ति सुरक्षा दल ने तुरंत संज्ञान लेते हुए न केवल युवती की काउंसलिंग की बल्कि आरोपी पुरुष से भी पूछताछ कर विधि सम्मत कार्रवाई की, जिससे पीड़िता को राहत मिली।
सिविल ड्रेस में भी रहती है पैनी नजर
छात्राओं को सहज महसूस कराने के लिए पुलिस की कार्यशैली में बदलाव किया गया है। टीम में इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और महिला सिपाही शामिल हैं जो स्कूल-कॉलेज के समय पर गश्त करती हैं। एसपी ने बताया कि कई बार टीम सिविल ड्रेस में भी भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात रहती है ताकि युवतियां बिना किसी झिझक के अपनी परेशानी बता सकें और मनचलों को रंगेहाथ पकड़ा जा सके।
मरीन ड्राइव पर भी मददगार बनी पुलिस
सुरक्षा के अलावा यह दल मानवीय सहायता में भी आगे है। मरीन ड्राइव पर हुए एक्सीडेंट्स में घायल महिलाओं और बच्चों को त्वरित अस्पताल पहुंचाने में भी इस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
पहचान रहेगी गुप्त पटना पुलिस ने अपील की है कि महिलाएं नि:संकोच अपनी समस्याएं साझा करें, उनकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। सहायता के लिए दो मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं: टीम 01: 9296598170, टीम 02: 9296580210
Report - anil kumar