तेजस्वी का सीएम बनना तय! महागठबंधन की मैराथन बैठक में तेजस्वी को मिला हर फैसला लेने का अधिकार, सीट शेयरिंग से लेकर चुनाव कैंपेनिंग तक करेंगे फैसला
bihar vidhansabha chunav 2025 - महागठबंधन की तरफ से सीएम के चेहरा काफी हद तक साफ हो गया है। आज बैठक के बाद तेजस्वी यादव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Patna - बिहार चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव के द्वारा महागठबंधन की बुलाई बैठक समाप्त हो गई है। लगभग तीन घंटे तक चली बैठक के बाद खुद तेजस्वी यादव ने हुए निर्णय के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता के जो ज्वलंत मुद्दे होंगे, हम उसको लेकर जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने बताया कि आज की बैठक कई मायनों में खास रही है। वहीं सीएम के चेहरे पर फैसले को लेकर कोर्डिनेशन कमेटी बनाने का फैसला किया गया है। जिसका नेतृत्व खुद तेजस्वी यादव करेंगे।
हर मुद्दे पर सहमति
तेजस्वी ने साफ कर दिया कि एलाएंस में अब कोई मतभेद नहीं है। हमलोग हर मुद्दे पर एकमत हो गए हैं। इसलिए अब चिंता की कोई बात नहीं है। अब चिंता एनडीए के लोगों को करनी होगी। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लवारू भी मौजूद रहे।
तेजस्वी को दिया सारा अधिकार
कृष्णा अल्लवारु ने साफ कर दिया कि इंडिया गठबंधन में लीडरशीप को लेकर कोई कंन्फ्यूजन नहीं है। उन्होंने कहा कि कोर्डिनेशन कमेटी के कार्य को लेकर कहा कि चुनाव में सीट बंटवारे से लेकर, चुनावी मेनिफेस्टों, चुनावी कैंपेन, मीडिया-सोशल मीडिया के साथ कोर्डिनेशन बनाने के साथ संगठन में सहयोग को लेकर कमेटी सुप्रीम बॉडी के रूप में काम करेगी। उन्होंने कहा कि एनडीए में कन्फ्यूजन है। हरियाणा के सीएम सम्राट चौधरी का नाम लेते हैं। प्रधानमंत्री कहते हैं कि वह लालू को खत्म करने के लिए आए हैं। हमारे गठबंधन में कोई कंफ्यूजन नहीं है।
रिपोर्ट - रंजन कुमार