बिहार की सियासत में हलचल: 4 नवनिर्वाचित विधायकों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, कोर्ट ने जारी किया नोटिस
चुनावी नतीजों पर रार! 4 सीटों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका। राजद, 'हम' और रालोजपा ने दी चुनौती, कोर्ट ने विधायकों को नोटिस भेजा है।
Patna - बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब चुनावी जंग पटना हाईकोर्ट की दहलीज तक पहुंच गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव परिणामों से असंतुष्ट होकर हाईकोर्ट में चुनाव याचिकाएं दायर की हैं। इन सभी मामलों में अधिवक्ता अवनीश कुमार ने याचिकाकर्ताओं की ओर से पक्ष रखा है। याचिकाओं में अलग-अलग सीटों पर नवनिर्वाचित विधायकों की जीत को चुनौती दी गई है, जिस पर अदालत ने सुनवाई शुरू कर दी है।
नरपतगंज और मधुबनी विधानसभा सीटों के मामले में कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। नरपतगंज से राजद उम्मीदवार मनीष यादव ने भाजपा की नवनिर्वाचित विधायक देवयंती यादव के निर्वाचन को चुनौती दी है, जिस पर जस्टिस शशि भूषण प्रसाद सिंह की एकलपीठ ने सुनवाई करते हुए विधायक को नोटिस जारी किया है।
वहीं, मधुबनी सीट पर रालोजपा (RLJP) उम्मीदवार गणेश कुमार महरान ने रालोमो (RLMO) विधायक माधव आनंद की जीत पर सवाल उठाए हैं। इस मामले में जस्टिस अशोक कुमार पांडेय की बेंच ने नवनिर्वाचित विधायक को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है।
इसके अलावा दो अन्य महत्वपूर्ण सीटों पर भी पेंच फंसा हुआ है। मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र से राजद की डॉ. इज्या यादव ने भाजपा विधायक राजेश कुमार सिंह के निर्वाचन को गलत बताते हुए चुनौती दी है।
वहीं, टेकारी विधानसभा क्षेत्र से 'हम' पार्टी के उम्मीदवार डॉ. अनिल कुमार ने राजद के नवनिर्वाचित विधायक अजय कुमार की जीत के खिलाफ याचिका दायर की है। इन याचिकाओं के दायर होने से नवनिर्वाचित विधायकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि अब जीत का अंतिम फैसला कानूनी दांव-पेच पर निर्भर करेगा।