PATNA : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की ओर से राज्य के 11 जिलों में अधिष्ठापित 14 बहुग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं (Multi-Village Scheme) के सतत् संचालन एवं अनुश्रवण हेतु 14 कनीय अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति परियोजना संयंत्र में कर दी गई है। इसके साथ ही बहुग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा दैनिक आधार पर CGRC/मुख्यालय के स्तर से भी करने का निर्णय लिया गया है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने गुरुवार को बहुग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित कार्यपालक अभियंताओं एवं एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
इस दौरान संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं कार्यान्वयन एजेंसियों के प्रतिनिधियों को जलापूर्ति योजनाओं के संचालन एवं रखरखाव को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। कार्यापालक अभियंताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि जलापूर्ति योजनाओं का संचालन और रखरखाव विभागीय नीतियों के अनुरूप हो और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। पाइपलाइन लीकेज, टूटे हुए गृह जल संयोजन और जलापूर्ति में अनियमितता जैसी समस्याओं की नियमित निगरानी की जाए और प्राप्त शिकायतों का 24 घंटे के भीतर समाधान सुनिश्चित किया जाए । इस हेतु शिकायत प्राप्त करने की व्यवस्था, ऑनलाइन व्यवस्था हेतु अवश्यक कंप्युटर/उपकरण, संचालन एवं रखरखाव(O&M) दल की संख्य, जलमीनार संचालन करने वाले दक्ष पम्प ऑपरेटर के साथ इसके सहयोगी का सम्पर्क/मोबाईल नंबर पर नियमित अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में स्पष्ट किया गया कि बहुग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं(MVS) के लिए नियुक्त अभियंता MVS परिसर से ही कार्य करेंगे एवं प्रतिदिन कार्य की प्रगति की रिपोर्ट मुख्यालय को प्रेषित करेंगे, ताकि दैनिक आधार पर इसकी समीक्षा की जा सके। प्रधान सचिव द्वारा यह स्पष्ट किया कि नई नियुक्त से बहुग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के क्रियान्वयन में आवश्यक कार्यबल की पूर्ती की जाएग।
बैठक के दौरान प्रधान सचिव ने सक्त निर्देश दिया कि बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाने पर संबंधित एजेंसी से नुकसान के अनुपात में जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही,अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि संवेदको एवं एजेंसी का अनुमान्य भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए ताकि कार्य बाधित न हो। विदित हो कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग राज्य के 11 जिलों में कुल 14 बहुग्रामीय जलापूर्ति योजना का निर्माण किया गया है, जिसमें से 09 सतही जल स्रोत से जल शुद्धिकरण के साथ एवं 05 भूगर्भीय जल पर आधारित है। बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत फ्लोराइड एवं आर्सेनिक गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्रों में जल को शोधन संयंत्र में शुद्ध कर निकटवर्ती गाँवों में सुरक्षित एवं उच्च गुणवत्ता वाला पेयजल उपलब्ध कराया जाता है ।