PM Modi In Bihar: पीएम मोदी के बिहार दौरे का कार्यक्रम बदला, जानिए अब कब आएंगे...?

PM Modi In Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 29 मई को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर

पीएम मोदी
पीएम के कार्यक्रम में बदलाव - फोटो : social media

PM Modi In Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बिहार आएंगे। उसके पहले उनके कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल, पीएम मोदी के बिहार दौरे के कार्यक्रम में अंतिम समय पर महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। अब प्रधानमंत्री अपने तय समय से एक घंटे पहले, यानी गुरुवार शाम 4:30 बजे पटना पहुंचेंगे।

तय समय से एक घंटे पहले आएंगे पीएम मोदी 

पहले पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन शाम 5:30 बजे निर्धारित था, जिसे अब 4:30 बजे कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के सभी अन्य कार्यक्रम भी एक घंटे पहले शुरू होंगे। यह बदलाव सुरक्षा और प्रोटोकॉल कारणों से किया गया है। अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वे समय-सारणी के अनुसार नई व्यवस्था में तैयार रहें।

प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी 

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थलों तक सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। बता दें कि इसी जानकारी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी है। भाजपा अध्यक्ष के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 29 मई को शाम 4.30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां वे नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मोदी शेखपुरा मोड़ से इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए भाजपा कार्यालय तक एक भव्य रोड शो में भाग लेंगे।

आम जनता पीएम का करेगी अभिनंदन 

पटना की सड़कों पर 32 स्थानों पर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों और एनजीओ द्वारा स्वागत मंच बनाए जाएंगे, जहां आम जनता प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेगी। पूरे शहर में उत्साह का माहौल है और लाखों की संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री 30 मई को सुबह 10 बजे शाहाबाद क्षेत्र के विक्रमगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसे ऐतिहासिक कार्यक्रम बताया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम को धन्यवाद 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्यक्रम में आम लोग हाथ में तिरंगा लेकर "ऑपरेशन सिंदूर" के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह आयोजन किसी राजनीतिक बैनर के तहत नहीं, बल्कि आम लोगों की ओर से होगा। वहीं जून में एक बार फिर पीएम मोदी बिहार आएंगे। पीएम मोदी के बिहार दौरे से सियासी हलचल तेज है। पीएम मोदी का दौरा कहीं ना कहीं विपक्ष को टेंशन दे रहा है।