Pm Modi In Bihar: पटना में पीएम मोदी का रोड शो ! करोड़ों रुपए की देंगे सौगात, बीजेपी कार्यलय में अहम बैठक, जानिए पूरा कार्यक्रम

Pm Modi In Bihar: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी पहली बार दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। पीएम मोदी इस दौरान पटना में रोड शो भी कर सकते हैं। बीजेपी दफ्तर में इसको लेकर तैयारी की जा रही है।

पीएम मोदी
पटना में पीएम का रोड शो - फोटो : social media

Pm Modi In Bihar: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी इस बार दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। पीएम मोदी 29 मई को पटना पहुंचे। इस दिन पीएम मोदी पटना में ही रात्रि विश्राम करेंगे। जिसके बाद वो 30 मई को प्रस्तावित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज है। बीजेपी की ओर से पीएम के आगमन को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। पीएम मोदी बिहार दौरे के दौरान कई महत्वपूर्व परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी राज्य को ₹50,721.23 करोड़ से अधिक की 16 बड़ी योजनाओं की सौगात देंगे। दौरे के दौरान प्रधानमंत्री पटना और बिक्रमगंज से रेलवे, सड़क, बिजली और हवाईअड्डा से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

29 मई को पटना एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन

बीते दिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पीएम मोदी के दो दिवसीय दौरे को लेकर जानकारी दी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि पीएम मोदी 29 मई को पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां वे नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। एयरपोर्ट कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री सीधे बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। दिलीप जायसवाल ने बताया कि पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट से नेहरू पथ होते हुए पार्टी दफ्तर पहुंचेंगे। इस दौरान लाखों की संख्या में लोग उनकी स्वागत करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा अहम माना जा रहा है। 

बीजेपी दफ्तर में बैठक

प्रधानमंत्री बीजेपी कार्यालय में सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में वे बूथ स्तर पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। बीजेपी ने रोड शो की भी योजना बनाई है। जिसमें पीएम मोदी का फूलों की वर्षा से स्वागत किया जाएगा। हालांकि फिलहाल रोड शो को लेकर ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है। 

30 मई को पीएम का अहम कार्यक्रम 

बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता  के बाद पहली बार बिहार आ रहे हैं। पीएम 30 मई को बिक्रमगंज में लाखों लोगों को संबोधित करेंगे और इस दौरान 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 30 मई को बिक्रमगंज से, प्रधानमंत्री मोदी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और लोकार्पण करेंगे। 

इन परियोजनाओं की देंगे सौगात 

ऊर्जा क्षेत्र में औरंगाबाद के नवीनगर में फेज-2 के तहत 800 मेगावाट की तीन बिजली इकाइयों का शिलान्यास जिसकी लागत ₹29,948 करोड़ है।  सड़क परियोजनाएं की बात करें तो  रामनगर- कच्ची दरगाह एनएच-119डी का शिलान्यास — ₹1,083 करोड़, बक्सर–भरौली गंगा पुल — ₹531.61 करोड़, किशनगंज–बहादुरगंज फोरलेन — ₹982.47 करोड़, पटना–आरा- सासाराम एनएच - ₹3,712.40 करोड़, वाराणसी–रांची–कोलकाता कॉरिडोर (पैकेज-2,3,6,7) — ₹5,995.34 करोड़, पटना–गया–डोभी सड़क का उद्घाटन — ₹5,519 करोड़, गोपालगंज एलिवेटेड फोरलेन रोड — ₹248.92 करोड़ की शुरुआत की जाएगी।  रेलवे परियोजनाएं को देखे तो पटना हार्डिंग पार्क में प्लेटफॉर्म निर्माण ₹95 करोड़ की लागत से होगा। एफओबी निर्माण (पसौली–मुठहानी व कर्मनाशा–धनाइछा) - ₹10 करोड़, सासाराम–अनुग्रह नारायण रोड ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग - ₹43 करोड़, कजरट नवाडीह–सोननगर तीसरी रेलवे लाइन - ₹803 करोड़ और बरकी सलाईया स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज — ₹7 करोड़ की शिलान्यास उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे।