Bihar Police: पीएम मोदी के रोड शो में 5 हजार से अधिक पुलिस बल होंगे तैनात, IG जितेंद्र राणा ने की हाई लेवल मीटिंग
Bihar Police: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 2 नवंबर को बिहार में रोड शो करेंगे। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर आईजी जितेंद्र राणा ने हाई लेवल मीटिंग की। उन्होंने बताया कि रोड शो के दौरान 5 हजार से अधिक पुलिस बल तैनात रहेंगे।
Bihar Police: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानी 2 नवंबर को पटना में रोड शो करेंगे। रोड शो को लेकर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र शनिवार को एक हाई लेवल बैठक आयोजित की गई। बैठक सेंट्रल रेंज आईजी जितेंद्र राणा के कार्यालय में हुई। जिसमें एडीजी, एसएसपी कार्तिकेय शर्मा, चारों एसपी और सभी एसडीपीओ मौजूद रहे।
5000 से अधिक पुलिस बल तैनात
करीब दो घंटे चली इस बैठक में सुरक्षा से जुड़ी तमाम तैयारियों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। आईजी जितेंद्र राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान तीन-लेयर की सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि करीब 5000 से अधिक पुलिस बल को तैनात किया गया है। रोड शो मार्ग पर पूरी बैरिकेडिंग की गई है और सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।
बहुमंजिला इमारतों पर भी तैनात रहेगी पुलिस
उन्होंने यह भी बताया कि रोड शो के मार्ग पर स्थित बहुमंजिला इमारतों पर भी पुलिस बल तैनात रहेगा ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पटना पुलिस ने बताया कि प्रधानमंत्री का रोड शो दिनकर गोलंबर से शुरू होकर उद्योग भवन तक जाएगा। सुरक्षा एजेंसियां लगातार रूट की जांच कर रही हैं और हर संभावित एग्जिट पॉइंट को सील करने की तैयारी की जा रही है। राजधानी में ट्रैफिक डायवर्जन की योजना भी तैयार की गई है, ताकि रोड शो के दौरान आम लोगों को कम से कम दिक्कत हो।
पटना से अनिल की रिपोर्ट