PM Modi Bihar Visit: विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज! ऑपरेश सिंदूर के बाद बिहार के दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, इस जगह पर सभा को करेंगे संबोधित

Modi Bihar Visit: पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार में चार महीने में तीसरा दौरा 29-30 मई को होगा। विक्रमगंज में जनसभा से NDA को मजबूत करने की कोशिश, कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास प्रस्तावित।

PM Modi Bihar Visit
PM Modi Bihar Visit- फोटो : SOCIAL MEDIA

Modi Bihar Visit: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी लगातार तेज होती जा रही है। सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी गठबंधन के बीच मुकाबले को लेकर जमीन तैयार की जा रही है, तो वहीं नए राजनीतिक दल भी तीसरे मोर्चे की संभावनाओं के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिशों में जुटे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 29 और 30 मई को बिहार दौरा बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह उनका चार महीने के भीतर तीसरा बिहार दौरा होगा।

29 मई को पटना में एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन

पीएम मोदी 29 मई की शाम पटना पहुंचेंगे, जहां वे लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण करेंगे। यह नई टर्मिनल सुविधा न केवल पटना की परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाएगी, बल्कि इसके जरिए केंद्र सरकार की विकास योजनाओं की छवि को भी और मजबूत करने की कोशिश की जाएगी। मोदी रात में पटना में रुकेंगे और अगले दिन की बड़ी राजनीतिक गतिविधियों की तैयारी करेंगे।

30 मई को रोहतास के विक्रमगंज में जनसभा

30 मई को प्रधानमंत्री मोदी का रोहतास जिले के विक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस जनसभा को राजग के लिए चुनावी शंखनाद के तौर पर देखा जा रहा है। खास बात यह है कि लोकसभा चुनाव 2024 में शाहाबाद क्षेत्र की पांच में से सभी सीटों पर एनडीए को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में माना जा रहा है कि विक्रमगंज की इस रैली के जरिए पीएम मोदी इस कमजोर पड़ चुके गढ़ को फिर से मजबूत करने की दिशा में राजनीतिक ‘खाद-पानी’ देंगे।

Nsmch
NIHER

पिछली यात्राओं का महत्व

प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले भी इस साल दो बार बिहार का दौरा कर चुके हैं। 24 फरवरी को भागलपुर यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में भेजी थी। इसी अवसर पर उन्होंने सड़क, रेलवे और सिंचाई से संबंधित कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया।

इसके बाद 24 अप्रैल को मधुबनी यात्रा के दौरान राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर जीविका दीदियों के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं को विस्तार से प्रस्तुत किया। इस दौरान भी उन्होंने रेल परियोजनाओं से लेकर बाढ़ प्रबंधन तक से जुड़े कई कार्यक्रमों की नींव रखी थी।

एनडीए के लिए ‘राजनीतिक संजीवनी’?

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विक्रमगंज की यह जनसभा एक तरह से एनडीए के लिए ‘राजनीतिक संजीवनी’ हो सकती है। जिस क्षेत्र में पार्टी ने हालिया लोकसभा चुनाव में हार देखी थी, वहां दोबारा जनसंपर्क स्थापित करना और केंद्र की योजनाओं के माध्यम से मतदाताओं को जोड़ने की कोशिश करना एक कारगर रणनीति हो सकती है।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस यात्रा की पुष्टि करते हुए इसे संगठन के लिए ‘महत्वपूर्ण मोड़’ बताया है। माना जा रहा है कि इस जनसभा में एनडीए अपने पुराने नारों के साथ-साथ नए वादों और उपलब्धियों को जनता के सामने रखेगा।

क्या कहती है बिहार की जनता?

बिहार की जनता अभी तक बुनियादी मुद्दों—जैसे शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और कृषि से जुड़ी समस्याओं को लेकर सरकारों से सवाल करती रही है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रधानमंत्री अपनी इस यात्रा में इन मुद्दों को कितनी प्राथमिकता देते हैं और किस तरह के वादे करते हैं। क्या यह दौरा सिर्फ राजनीतिक समर्थन जुटाने के लिए है, या फिर इसमें आम जनता के लिए कुछ ठोस घोषणाएं भी होंगी?