Pm Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव, अब इस दिन आ रहे हैं बिहार, पटना में करेंगे रात्रि विश्राम, जानिए नया शेड्यूल
Pm Modi Bihar Visit: भारत पाकिस्तान सीजफायर के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार आ रहे हैं। जानकारी अनुसार पीएम मोदी के बिहार दौरे कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पढ़िए आगे...

Pm Modi Bihar Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद दो दिवसीय बिहार दौरे पर आएंगे। पीएम मोदी आगामी 29 और 30 मई को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। पहले उनका कार्यक्रम एक दिन का तय था, लेकिन अब इसे विस्तारित कर दो दिन का कर दिया गया है। यह दौरा खास तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव और हालिया 'ऑपरेशन सिंदूर' के संदर्भ में अहम माना जा रहा है। इसकी जानकारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी है। दिलीप जायसवाल ने कहा कि पहले पीएम मोदी एकदिवसीय दौरे पर बिहार आने वाले थे लेकिन अब उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पीएम मोदी अब दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।
पटना एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन
प्रधानमंत्री 29 मई की शाम पटना पहुंचेंगे। जहां पीएम मोदी जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। यह भवन लगभग 1,216 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है और राज्य के हवाई यातायात को नई गति देगा। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री रात में बिहार में ही विश्राम करेंगे। जिसके बाद 30 मई को प्रधानमंत्री सासाराम के बिक्रमगंज में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह रैली चुनावी दृष्टिकोण से बेहद अहम मानी जा रही है।
प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि पहले केवल बिक्रमगंज में एकदिवसीय कार्यक्रम तय था, लेकिन अब पीएम दो दिन के प्रवास पर आ रहे हैं।सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी इस रैली से चुनावी बिगुल फूंक सकते हैं और एनडीए का रोडमैप जनता के सामने रख सकते हैं। यह रैली आतंकवाद के खिलाफ मजबूत संदेश देने का मंच भी बन सकती है, खासकर हालिया पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद। बता दें कि भारत और पाकिस्तान सीजफायर के बाद पहली बार पीएम मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इसके पहले पीएम मोदी पहलगाम आतंकी हमले के बाद बिहार आए था। जहां बिहार के मधुबनी में उन्होंने कहा कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे और आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी।
बिहार को मिलेंगी कई बड़ी सौगातें
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे में बिहार को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिलने की संभावना है। जिनमें पटना से सासाराम, वाराणसी-रांची फोरलेन हाईवे परियोजना, नवीनगर में 600 मेगावाट का पावर प्लांट, बिहटा एयरपोर्ट का विस्तारीकरण और अन्य कई बुनियादी ढांचे और विकास से जुड़ी योजनाएं शामिल है। इस दौरे को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। अक्टूबर-नवंबर में संभावित विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनडीए और महागठबंधन दोनों ही पूरी ताकत झोंकने में जुटे हैं। पीएम मोदी का यह दौरा एनडीए के लिए एक राजनीतिक संदेश और चुनावी तैयारी का प्रतीक माना जा रहा है।
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट