Bihar News: पटना के पहले डबल डेकर पर इस दिन से चलेंगे वाहन, सबसे बड़े जाम से मिलेगी मुक्ति
Bihar News: पटना के अशोक राजपथ पर डबल डेकर एलिवेटेड रोड का एक हिस्सा मेट्रो कार्य के कारण ठप पड़ गया है। वहीं गांधी मैदान से कृष्णा घाट तक डबल डेकर रोड का निर्माण पूरा हो चुका है और जल्द ही आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा...

Bihar News: पटना के अशोक राजपथ पर बन रहे बहुप्रतीक्षित डबल डेकर एलिवेटेड रोड का एक हिस्सा फिलहाल एनआईटी के पास मेट्रो कार्य के कारण रुका हुआ है। जानकारी के अनुसार, इस हिस्से का निर्माण अब भविष्य में पटना मेट्रो परियोजना के तहत किया जाएगा। इसके लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम और मेट्रो प्रशासन के बीच बातचीत जारी है। फिलहाल गांधी मैदान से कृष्णा घाट तक डबल डेकर रोड का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और इसे जल्द ही आम जनता के लिए खोला जा सकता है।
निर्माण में हो रही देरी
हालांकि, इस खंड की सर्विस रोड का निर्माण अभी बाकी है। अफसरों के मुताबिक, नगर निगम और बुडको द्वारा नाला निर्माण के लिए 35 मीटर गहराई तक खुदाई की गई है। जिस कारण निर्माण में देरी हुई है। इसके अलावा रात में चल रहे मेट्रो कार्य और भारी ट्रैफिक के कारण काम की गति धीमी पड़ी है। अधिकारियों को उम्मीद है कि आगामी 10 दिनों में सर्विस रोड का निर्माण पूरा हो जाएगा।
जाम से मिलेगी राहत
डबल डेकर रोड के शुरू होते ही गांधी मैदान से पटना सिटी और वापस आने वाले यात्रियों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी। लोग अब कृष्णा घाट होते हुए तेज़ी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। हालांकि, इस एलिवेटेड रोड से फिलहाल पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) को सीधे तौर पर नहीं जोड़ा जा सका है। पीएमसीएच को जोड़ने के लिए मल्टी लेवल पार्किंग और विशेष रैंप की योजना है, लेकिन निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है। साथ ही, मेट्रो परियोजना के चलते इस हिस्से में अभी रैंप निर्माण की अनुमति नहीं मिल पाई है।
दूसरे तल से होगा विश्वविद्यालय और गांधी मैदान का आवागमन
गांधी मैदान से पटना विश्वविद्यालय की दिशा में जाने वाले यात्रियों को डबल डेकर रोड के दूसरे तल का उपयोग करना होगा। इसी तरह, पटना विश्वविद्यालय से गांधी मैदान की ओर आने वाले लोग भी दूसरे तल से सफर कर सकेंगे। यह परियोजना पटना शहर की यातायात व्यवस्था को नया रूप देने वाली है और इसके पूरी तरह चालू होने पर राजधानी में जाम की समस्या में काफी हद तक सुधार आने की उम्मीद है।