Bihar News: नवादा में साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार, कई संदिग्ध सामान बरामद

Bihar News: बिहार में साइबर अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। साइबर अपराधी एक के बाद एक ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला नवादा का है। जहां पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

साइबर अपराधी
3 साइबर अपराधी गिरफ्तार - फोटो : social media

Bihar News: बिहार के नवादा में साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के भवानी बिगहा गांव में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन मोबाइल फोन और एक एटीएम कार्ड बरामद किया है। 

लोगों से करते थे ठगी 

गिरफ्तार किए गए अपराधियों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि उनके नेटवर्क और कार्यप्रणाली के बारे में और जानकारी मिल सके। साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि ये अपराधी धनी फाइनेंस और बजाज फाइनेंस जैसी कंपनियों से लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। वे भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर उनके पैसे हड़प लेते थे।

इन धाराओं के तहत केस दर्ज 

इस संबंध में साइबर थाना में कांड संख्या 176/25, दिनांक 24.11.25 को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी एक्ट) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें धारा 303(2), 318(2), 318(4), 319(2), 336(2), 336(3), 338, 340(2), 111, 317(2), 317(5), 61(2) बीएनएस और 66, 66बी, 66सी, 66डी आईटी एक्ट शामिल हैं।

3 अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान राजीव कुमार (21 वर्ष), राकेश कुमार (33 वर्ष) और पिंटू कुमार (35 वर्ष) के रूप में हुई है। ये सभी वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के भवानी बिगहा गांव के निवासी हैं। राजीव कुमार के पिता का नाम अरुण कुमार है, जबकि राकेश कुमार और पिंटू कुमार दोनों के पिता का नाम सिद्धेश्वर प्रसाद है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट