Bihar News: पटना पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार, बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम
Bihar News: पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हथियार के साथ 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने कई सामान बरामद किए है। फिलहाल इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। बेखौफ अपराधी एक के बाद आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत 3 अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से ऑटो और कारतूस भी बरामद किया है।
हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
दरअसल, पटना पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन शातिर अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आलमगंज थाना क्षेत्र में की गई। जहां पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीनों आरोपियों को पकड़ा। पहली गिरफ्तारी भद्र घाट पोस्ट ऑफिस के पास से हुई। जहां दो अपराधियों को अवैध पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ धर-दबोचा गया।
ऑटो और देशी कट्टा बरामद
वहीं, दूसरी कार्रवाई डंका इमली के पास की गई। जहां एक ऑटो से देशी कट्टा बरामद किया गया और एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान किशन कुमार, राजू कुमार और अंकित कुमार के रूप में हुई है। तीनों पटना सिटी क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, इन सभी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। इस पूरी कार्रवाई की जानकारी पटनासिटी एएसपी अतुलेश झा ने दी। पुलिस अब आगे की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन हथियारों का इस्तेमाल किन आपराधिक गतिविधियों में किया जाना था।
पटना से रजनिश की रिपोर्ट