PATNA - बिहार के सुपरकॉप के नाम से चर्चित रहे पूर्व आईजी शिवदीप लांडे को आज पुलिस मुख्यालय फेयरवेल दिया। 2006 बैच के आईपीएस के नौकरी से इस्तीफा स्वीकार होने के बाद उन्हें पुलिस सेवा से आखिरी विदाई के लिए साथी अधिकारियों ने यह कार्यक्रम आयोजित किया थी। जिसमें उनके साथ काम कर चुके कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान शिवदीप लांडे को आनेवाले नई जर्नी के लिए शुभकामनाएं दी।
बता दें कि 2006 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस शिवदीप लांडे ने पिछले साल इस्तीफा देकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया था। उन्हें बिहार के बेहतरीन आईपीएस में एक माना जाता था। ऐसे में उनके इस्तीफे की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। उस समय वह पूर्णिया के आईजी थे। लेकिन पुलिस मुख्यालय ने उनके इस्तीफे को स्वीकार करने की जगह पुलिस ट्रेनिंग का आईजी बना दिया। माना गया कि शिवदीप लांडे का इस्तीफा अब टल गया है।
लेकिन इस साल 15 जनवरी को यह खबर आई कि राष्ट्रपति ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद कुछ दिन पहले बिहार गृह मंत्रालय ने इस्तीफे को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया। आज अपने इस्तीफे के बाद वह संभवतः अंतिम बार पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे। इस दौरान सभी की आंखे नम थी।
रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज