Bihar Police:अब लाठी के सहारे कानून संभालेंगे सिपाही! पुलिस मुख्यालय की नई नीति, बदलेगा विधि-व्यवस्था का चेहरा
Bihar Police: विधि-व्यवस्था संभालने वाले सिपाही बंदूकें नहीं, लाठी और सुरक्षात्मक उपकरणों से लैस नजर आएंगे।

Patna: बिहार में अब विधि-व्यवस्था संभालने वाले सिपाही बंदूकें नहीं, लाठी और सुरक्षात्मक उपकरणों से लैस नजर आएंगे। राज्य पुलिस मुख्यालय ने एक नई नीति लागू की है, जिसके तहत कानून-व्यवस्था और सामान्य गश्ती में बड़े हथियारों की जगह हल्के और गैर-घातक उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा। इस कदम का उद्देश्य भीड़ नियंत्रण और सामान्य स्थितियों में पुलिस की जवाबदेही और संवेदनशीलता को बढ़ाना है।
अपर पुलिस महानिदेशक (प्रोविजनिंग) अजिताभ कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस मुख्यालय सभी जिलों और इकाइयों को बीपी हेलमेट, पॉली कार्बोनेट लाठी, शील्ड और बॉडी प्रोटेक्टर जैसी आधुनिक और सुरक्षात्मक सामग्री उपलब्ध करा रहा है। ये उपकरण न सिर्फ सिपाहियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे, बल्कि भीड़ में घातक हथियारों के उपयोग से बचाएंगे।
थ्री नॉट थ्री राइफलों को चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है और उसकी जगह एसएलआर 7.62 एमएम राइफलें दी जा रही हैं, जो अधिक प्रभावी हैं। वहीं, विशेष इकाइयों को ऑटोमेटिक गन और डायल 112 जैसे इमरजेंसी वाहनों में तैनात पुलिसकर्मियों को पिस्टल दी जा रही है, जिससे उनकी फुर्ती और कार्यक्षमता बढ़ेगी।
राज्य में हाल ही में बहाल हुए 21 हजार से अधिक सिपाहियों और आगामी 19 हजार की बहाली को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण संस्थानों को डमी व असली हथियारों समेत आवश्यक प्रशिक्षण सामग्री मुहैया कराई गई है।