Bihar Assembly Session 2025: विधान परिषद और विधानसभा में राजनीतिक सरगर्मी तेज, राबड़ी ने संभाली विपक्ष की कमान, सदन में नीतीश का स्वागत

विधान परिषद और विधानसभा में राजनीतिक सरगर्मी तेज, राबड़ी ने संभाली विपक्ष की कमान, सदन में नीतीश का स्वागत

Bihar Assembly Session 2025: विधान परिषद और विधानसभा में राज
राबड़ी ने संभाली विपक्ष की कमान- फोटो : reporter

Bihar Assembly Session 2025: विधान परिषद की कार्यवाही औपचारिक गरिमा और सियासी तेवरों के बीच शुरू हुई। सभापति अवधेश नारायण सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी को विरोधी दल का मुख्य सचेतक मनोनीत किए जाने की औपचारिक घोषणा कर दी। इस घोषणा के साथ ही सदन में विपक्ष की नई ताज़गी और पुराना तजुर्बा, दोनों की मौजूदगी का संकेत साफ़ दिखाई दिया। राबड़ी देवी का नेता प्रतिपक्ष बनना न सिर्फ़ राजनीतिक वजन का इज़हार है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि विपक्ष सरकार को घेरने के लिए अपने अनुभवी चेहरों को आगे कर रहा है।

अपने प्रारंभिक संबोधन में सभापति ने बिहार में हालिया चुनावों के शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक माहौल की तारीफ़ की। उन्होंने राज्य की जनता, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को इसका श्रेय देते हुए कहा कि यह बिहार की परिपक्व लोकतांत्रिक सोच का प्रतीक है। साथ ही, उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार को सदन की ओर से बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि राज्य सुशासन और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा।

उधर, तीसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही भी शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समय पर सदन पहुंचे, जिससे सत्ता पक्ष की सक्रियता और तत्परता का राजनीतिक संदेश साफ़ झलकता है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने कार्यवाही की शुरुआत की और परंपरा के अनुसार राज्यपाल के स्वागत के लिए मुख्य द्वार तक स्वयं गए। यह शिष्टाचार न केवल संवैधानिक पदों के प्रति सम्मान दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि सदन सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार और सभापति दोनों सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखना चाहते हैं।