Railway news - पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के बाद अब पूर्वा एक्सप्रेस भी नहीं जाएगी नई दिल्ली, रेलवे ने सुपर फास्ट ट्रेन के शेड्यूल में किया बदलाव
Railway news - रेलवे ने पूर्वा एक्सप्रेस के शेड्यूल में बदलाव किया है। अब यह डिलक्स ट्रेन नई दिल्ली नहीं जाएगी। आगामी 15 अगस्त से रेलवे का यह नया शेड्यूल लागू होगा।

Patna - रेलवे द्वारा नई दिल्ली जानेवाली कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है। जिसमें पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, गरीब रथ सहित कई ट्रेनें शामिल हैं। अब इसमें पूर्वा एक्सप्रेस भी शामिल हो गई है। बताया गया कि पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत दानापुर रेल मंडल से चलने वाली पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन 15 अगस्त से नई दिल्ली नहीं जाएगी।
शकुरबस्ती से चलेगी ट्रेन
रेलवे ने हावड़ा और दिल्ली के बीच चलने वाली पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12303/12304 और 12381/12382) का स्टेशन टर्मिनल स्टेशन बदलने का फैसला किया है। अब यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की जगह शकूरबस्ती से चलेगी। यह ट्रेन अलग अलग दिनों में रूट बदलकर नई दिल्ली के लिए जाती है। हावड़ा से नई दिल्ली जानेवाली प्रमुख ट्रेनों में इसकी गिनती होती है।
बता दें कि नई दिल्ली स्टेशन का पुनर्विकास का कार्य होना है। इसके लिए नॉर्थ रेलवे ने नौ जोड़ी ट्रेनों को नई दिल्ली से दूसरे स्टेशनों पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। इसमें आरा से होकर गुजरने वाली पूर्वा एक्सप्रेस भी शामिल है। नई दिल्ली स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन को बेहतर और ट्रेनों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए मेगा पुनर्विकास योजना पर काम शुरू होना है।
जिन ट्रेनों को शकुरबस्ती में शिफ्ट किया गया है
अधिकारियों का कहना है कि नई दिल्ली से हावड़ा वाया पटना जाने वाली (12303/12304) और वाया गया जाने वाली (12381/12382) पूर्वा एक्सप्रेस अब शकूबस्ती से रवाना होंगी। इसी के साथ ये ट्रेनें अब नई दिल्ली के बजाय शकूरबस्ती में ही टर्मिनेट होंगी। इसी तरह नई दिल्ली से सहरसा के बीच चलने वाली (12553/12554) वैशाली एक्सप्रेस, नई दिल्ली से बनारस के बीच चलने वाली (12581/12582) सुपरफास्ट एक्सप्रेस और नई दिल्ली से बलिया के बीच चलने वाली (22581/22582) बलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी शकूरबस्ती से रवाना होगी और वहीं टर्मिनेट होंगी। नई दिल्ली से हिसार के बीच चलने वाली 54423/54424 हिसार पैसेंजर भी अब शकूरबस्ती से ही चलेंगी और वहीं समाप्त होंगी।