Bihar Politics: पटना में पीएम मोदी के खिलाफ लग गया पोस्टर, भारत-पाक सीजफायर से गुस्से में बिहारी, भारी बवाल

Bihar Politics: राजधानी पटना में भारत और पाकिस्तान के सीजफायर से भारी नराजगी देखने को मिल रही है। पीएम मोदी के खिलाफ सड़क पर पोस्टर लग गई है। कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि हर कोई इंदिरा गांधी नहीं हो सकता...

पीएम मोदी
पीएम मोदी के खिलाफ लगा पोस्टर- फोटो : narottam

Bihar Politics: भारत पाकिस्तान तनाव के बाद बीती शाम दोनों देश सीजफायर पर राजी हो गए। लेकिन प्रधानमंत्री के इस निर्णय से बिहार के लोगों का एक वर्ग खुश नहीं नजर आ रहा है। पीएम मोदी के खिलाफ गुस्से का इजहार कर रहा है। पटना में पीएम मोदी के खिलाफ अब पोस्टर लगने लगे हैं। ऐसा ही एक पोस्टर कांग्रेस की ओर से लगाई गई है। इस पोस्टर के माध्यम से बिना नाम लिए कांग्रेस ने पीएम मोदी पर बड़ा निशाना साधा है। कांग्रेस ने इस पोस्टर के माध्यम से कहा है कि हर कोई इंदिरा गांधी नहीं हो सकता है। 

पीएम के खिलाफ लगा पोस्टर

पोस्टर बिहार एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष के द्वारा लगाई गई है। इस पोस्टर में इंदिरा गांधी की बड़ी से तस्वीर है जिसमें वो चेतावनी देती हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ ही पोस्टर में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार मौजूद हैं। इस पोस्टर में लिखा है कि "माँ तुझे सलाम"। इंदिया गांधी की तस्वीर के बगल में लिखा है कि,"हर कोई इंदिरा गांधी नहीं हो सकता..."। 

इंदिरा गांधी से तुलना

बता दें कि, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। इसके बाद से ही देशभर में गुस्सा था। वहीं जब भारत की ओर से पहलगाम हमले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान पोषित 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल अटैक किया गया तो इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों और आम नागरिकों को निशाने पर लेने की कोशिश की। जिसका भारत की ओर से भी मुंह तोड़ जवाब दिया गया। इस दौरान दोनों देशों में युद्ध जैसे हालात कायम हो गए। 

Nsmch
NIHER

बिहार के लोगों में नाराजगी 

वहीं बीती शाम दोनों देश सीजफायर के लिए राजी हो गए। हालांकि इस सीजफायर के निर्णय से जनता के बड़ा वर्ग नाराजगी जाहिर कर रहा है। आम लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि अमेरिका के प्रेशर में आकर भारत झुक गया है। लोगों का कहना है कि पाकिस्तान पर भरोसा करना गलत है। गौरतलब हो कि कल यानी 12 मई को दोपहर 12 बजे भारत और पाकिस्तान के DGMA की बैठक होगी।