Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने दिया बीजेपी को समर्थन, कहा- पीएम मोदी से माफी मांगे कांग्रेस

Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने भाजपा का समर्थन करते हुए कहा है कि कांग्रेस को पीएम मोदी से माफी मांगना चाहिए। बता दें कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की माँ को लेकर दिया गया बयान अब तूल पकड़े हुए है...

प्रशांत किशोर
पीके ने किया बीजेपी का समर्थन- फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा पर हैं। इस दौरान दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की माँ को लेकर अर्मादित शब्दों का इस्तेमाल किया गया। यह मामला लगातार तूल पकड़े हुए है। सभी पार्टी के नेता विपक्ष पर हमलावर हैं। बीजेपी के नेता लगातार मांग कर रहे हैं कि पीएम मोदी कांग्रेस से मांफी मांगे। वहीं अब इस मामले में जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भी बीजेपी का समर्थन कर दिया है। 

कांग्रेस पीएम से मांगे माफी

प्रशांत किशोर ने कहा कि यह घटना निंदनीय है और कांग्रेस को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। मालूम हो कि शुक्रवार को पटना समेत बिहार के सभी जिलों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पटना और मुजफ्फरपुर में कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। सदाकत आश्रम में लाठी-डंडे और पत्थर चले, जिसमें कई लोग घायल हुए। बीजेपी ने पटना के बाद दिल्ली में भी आंदोलन शुरू कर दिया है।

प्रशांत किशोर का बयान

इसी बीच प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया। प्रशांत किशोर ने कहा कि नरेंद्र मोदी अब सिर्फ एक पार्टी के नेता नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं। उनकी मां को गाली देने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिनके मंच से यह हुआ, उनकी जिम्मेदारी बनती है। विरोध करना गलत नहीं, लेकिन गाली गलौज किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मैं भी पीएम की नीतियों की आलोचना करता हूं, लेकिन व्यक्तिगत और पारिवारिक स्तर पर हमला कांग्रेस जैसी पार्टी को शोभा नहीं देता।

राहुल गांधी के खिलाफ कई थानों में मुकदमा दर्ज

बता दें कि इस मामले में मुजफ्फरपुर कोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पटना में दो थानों में भी कार्रवाई के लिए आवेदन दिए गए हैं। दरभंगा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीजेपी इस मुद्दे को लगातार भुना रही है और इसे कांग्रेस की "गिरती सियासी सोच" बता रही है। वहीं, प्रशांत किशोर का कांग्रेस पर हमला इस विवाद को और गहरा बना रहा है।