नीट छात्रा मौत कांड - 'सिस्टम ने रसूखदारों के आगे घुटने टेके', नीट छात्रा को न्याय दिलाने के लिए SSP ऑफिस में डटे PK

राजधानी में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पटना एसएसपी से मुलाकात कर पुलिसिया कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। किशोर ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन रसूखदार आरोपियों को बचाने की कोशिश

नीट छात्रा मौत कांड - 'सिस्टम ने रसूखदारों के आगे घुटने टेके

Patna - पटना में नीट छात्रा की संदिग्ध मौत की घटना ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शनिवार को पटना एसएसपी से मुलाकात कर पीड़ित परिवार के पक्ष को मजबूती से रखा. किशोर ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला छात्रा के साथ दुर्व्यवहार का प्रतीत होता है. उन्होंने सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) का स्वागत करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पुलिसिया कार्रवाई पर उठाए सवाल, पक्षपात का लगाया आरोप

प्रशांत किशोर ने एसएसपी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में पुलिस प्रशासन के रवैये पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाने के स्तर पर जांच निष्पक्ष नहीं रही और अधिकारियों का रवैया पक्षपातपूर्ण रहा है. उन्होंने पुलिस पर परिवार को केस वापस लेने के लिए दबाव बनाने और लालच देने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए. 

लाठीचार्ज और FIR को बताया अमानवीय

घटना के विरोध में कारगिल चौक पर हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज पर भी किशोर ने आपत्ति जताई. उन्होंने एसएसपी से कहा कि प्रदर्शनकारियों पर दर्ज की गई एफआईआर को मानवीय आधार पर देखा जाना चाहिए. उन्होंने प्रशासन से अपील की कि लोकतांत्रिक तरीके से न्याय की मांग कर रहे लोगों पर इस तरह की दमनकारी कार्रवाई उचित नहीं है. 

छात्रावासों के मानकों पर सरकार को घेरा

राजधानी पटना में चल रहे निजी छात्रावासों (Hostels) की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि यहाँ कोई मानक तय नहीं हैं. उन्होंने प्रशासन और संबंधित मंत्रियों को घेरते हुए कहा कि बिना गार्ड और सुरक्षा के छात्रावास धड़ल्ले से चल रहे हैं और प्रशासन आँखें मूंदे बैठा है. उन्होंने मांग की कि अगर कोई छात्रावास गलत तरीके से संचालित हो रहा है, तो उस पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए. 

अमीर-गरीब की व्यवस्था पर तीखा हमला

प्रशांत किशोर ने बिहार की सामाजिक और प्रशासनिक व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीड़ित छात्रा एक गरीब परिवार से थी, जबकि आरोपी रसूखदार लोग हैं. यही कारण है कि परिवार को वह मदद नहीं मिली जो मिलनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसी घटनाएं रोज की बात हो गई हैं, जहाँ गरीबों की आवाज को दबा दिया जाता है, लेकिन जन सुराज इस लड़ाई को अंजाम तक पहुँचाएगा.