कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान पर आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर तैयारी पूरी, दंडाधिकारियों और पुलिसकर्मियों के एसडीआरएफ तैनात

कार्तिक पूर्णिमा  पर गंगा स्नान पर आनेवाले श्रद्धालुओं के लि

Patna - कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान को लेकर पटना के तमाम गंगा घाटों पर आस्था की डूबकी लगाने श्रद्धालु पहुंचेंगे। जिसको लेकर पटना जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम ने कहा है कि पटना के सभी चिन्हित सुरक्षित घाटों पर दंडाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों को तैनात रहने के आदेश दिए गए हैं।

सुरक्षित घाटों पर बैरिकेटिंग ,लाइटनिंग , SDRF,NDRF, रिवर एम्बुलेंस इत्यादि तैनात रहेंगे ।कुछ चिन्हित घाटों को खतरनाक घाट घोषित किया गया है जहां श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूर्णतः प्रबंध लगाया गया है ।

पटना जिलाधिकारी ने बताया कि सड़को पर वाहनों के प्रवेश और उनके पार्किंग के लिए यातायात पुलिस की ओर से व्यवस्थाएं की गई है ।जिला प्रशासन की मुकम्मल तैयारी है ।कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाटों में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वो जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए बैरिकेटिंग के अंदर स्नान करें ।

हादसों से बचे ।किसी की परिस्थिति से निबटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।गंगा नदियों में सार्वजनिक नावों के परिचालन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है।जिला प्रशासन के बनाए नियमों को यदि कोई उल्लंघन करता है तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

*पटना से अनिल की रिपोर्ट*