Bihar Electricity:बारिश में भी नहीं कटेगी बिजली, सरकार का कड़ा निर्देश, ग्रामीण क्षेत्रों में 22 घंटे और शहरों में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति करें सुनिश्चित

Bihar Electricity:बिहार में बिजली अब सिर्फ सुविधा नहीं, जरूरत और अधिकार बन चुकी है। खासकर बरसात के मौसम में जब हवाएं तेज होती हैं, पेड़ गिरते हैं, तार टूटते हैं और अंधेरे की आहट घरों में घुसने लगती है , ऐसे में ऊर्जा व्यवस्था की परीक्षा शुरू हो जाती

Bihar Electricity
बिहार में बारिश में भी नहीं कटेगी बिजली- फोटो : social Media

Bihar Electricity:बिहार में बिजली अब सिर्फ सुविधा नहीं, जरूरत और अधिकार बन चुकी है। खासकर बरसात के मौसम में जब हवाएं तेज होती हैं, पेड़ गिरते हैं, तार टूटते हैं और अंधेरे की आहट घरों में घुसने लगती है , ऐसे में ऊर्जा व्यवस्था की परीक्षा शुरू हो जाती है। इसी चुनौती को भांपते हुए ऊर्जा सचिव सह बिजली कंपनी के सीएमडी मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।

इस बैठक में उन्होंने दो टूक निर्देश दिया “चाहे मौसम जैसा भी हो, उपभोक्ताओं को अंधेरे में नहीं रहना चाहिए। गांवों में कम-से-कम 22 घंटे और शहरों में पूरे 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हो।

बैठक में उत्तर और दक्षिण बिहार के सभी विद्युत कार्यपालक अभियंता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए जुड़े। सीएमडी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिजली आपूर्ति में किसी भी तरह की बाधा स्वीकार्य नहीं है। बैठक में एसबीपीडीसीएल के एमडी महेंद्र कुमार और एनबीपीडीसीएल के एमडी राहुल कुमार भी मौजूद थे।

मनोज कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि सभी अभियंता अपने-अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी रखें और शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें। बारिश के मौसम में बिजली आपूर्ति को बनाए रखना सिर्फ तकनीकी नहीं, बल्कि जनसेवा की जिम्मेदारी है।

सीएमडी ने कहा कि इस मौसम में विद्युत दुर्घटनाओं की आशंका अधिक होती है, इसलिए सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता दी जाए। खुले तार, जलजमाव वाले क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मर या पोल, टूटे हुए इंसुलेटर जैसी स्थितियों पर त्वरित संज्ञान लिया जाए।

बिहार के ग्रामीण और शहरी उपभोक्ताओं की रोज़मर्रा की ज़िंदगी अब बिजली पर निर्भर है  चाहे वो मोबाइल चार्ज करना हो, पंखा चलाना हो या अस्पतालों में जीवनरक्षक उपकरणों को चालू रखना।ऐसे में यह फैसला बिजली अब मौसमी मेहरबानी नहीं, स्थायी सुविधा है। और इस भरोसे को बनाए रखने की ज़िम्मेदारी अब बिजली विभाग की हर इकाई की है।