Rabri Residence: राबड़ी देवी के सामने एक और बड़ी चुनौती, 9 बच्चों के संग रहने के लिए छोटा पड़ेगा नया घर, जानिए क्या क्या मिलेगी सुविधाएं

Rabri Residence: नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी को अब नया आवास मिल गया है। ऐसे में अब उन्हें आपना पूरा ठिकाना 10 सर्कुलर रोड जिसे राबड़ी आवास के नाम से जाना जाता है उसे छोड़ना पड़ेगा...नए आवास में राबड़ी देवी को कई परेशानियों हो सकती है...

राबड़ी देवी
नए आवास में कैसे रहेगा लालू परिवार? - फोटो : social media

Rabri Residence: बिहार में राजनीतिक हलचल तेज है। नई सरकार के गठन के बाद प्रशासनिक कार्य तेजी से जारी है। इसी बीच नई सरकार ने बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी के लिए नया सरकारी आवास आवंटित कर दिया है। 25 नवंबर को भवन निर्माण विभाग ने नोटिस जारी कर नेता प्रतिपक्ष के लिए पटना स्थित हार्डिंग रोड के मकान संख्या 39 का बंगला दिया है। ऐसे में लालू परिवार से राबड़ी आवास छीन जाएगा। अगले 6 महीने के अंदर राबड़ी देवी को आवास खाली करना होगा। राबड़ी देवी का मिला नया आवास बड़ा तो है लेकिन लालू परिवार के लिए पर्याप्त नहीं है। राबड़ी देवी का पता बदलने से सियासी सरगर्मी भी तेज है। राजद इसे बदले की भावना बता रहे हैं। हालांकि फिलहाल राबड़ी देवी के पास आवास को छोड़ने के आलावा कोई रास्ता नहीं है। 

पुराने आवास जितना विस्तृत नहीं

बता दें कि, पटना स्थित हार्डिंग रोड के मकान संख्या 39 का बंगला दिया है। यह बंगला आकार में बड़ा माना जाता है और मंत्री आवासों की श्रेणी में दूसरा सबसे बड़ा है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि यह आवास उनके पूरे परिवार लालू प्रसाद,राबड़ी देवी और नौ बच्चों के साथ रहने के लिए पर्याप्त नहीं होगा। राबड़ी देवी मौजूदा समय में 10 सर्कुलर रोड स्थित बड़े आवास में रहती हैं। नया आवास अपेक्षाकृत छोटा है और परिवार की जरूरतों के अनुरूप नहीं माना जा रहा है। पहले उनका घर और मुख्यमंत्री आवास सड़क के आर-पार थे, लेकिन अब दोनों के बीच की दूरी बढ़कर 1.6 किमी हो गई है।

नए आवास में रहना मुश्किल 

जानकारी अनुसार 39 हार्डिंग रोड का यह बंगला पहले कई नेताओं पूर्व मंत्री रामसूरत राय, समीम अख्तर, विनोद नारायण झा और चंद्रमोहन राय को आवंटित रह चुका है। पूर्व मंत्रियों के अनुसार यह बंगला एक सामान्य परिवार के लिए पर्याप्त है, लेकिन अगर राबड़ी देवी पूरा परिवार साथ रखना चाहेंगी तो जगह कम पड़ेगी, ऐसे में उन्हें दूसरा विकल्प देखना होगा। कहीं ना कहीं राबड़ी देवी के लिए आने वाला समय और मुश्किल हो सकता है। 

नए बंगले में मिलने वाली सुविधाएं 

राबड़ी देवी के नए आवास में दो-मंजिला मुख्य इमारत में 6 बड़े बेडरूम (ऊपर 3, नीचे 3), ड्राइंग रूम, डाइनिंग एरिया और बड़ा हॉल शामिल है। स्टाफ के लिए अलग क्वार्टर, सिक्योरिटी गार्ड रूम, सर्वेंट एरिया और ऑफिस स्पेस भी उपलब्ध हैं। आवास में बड़ा गार्डन और फ्रंट लॉन है, जहां से विजिटर्स का प्रवेश होता है। परिसर में नीम, पीपल, अमलतास, अशोक, आम, जामुन, गुलमोहर और कनेर जैसे पेड़ लगे हैं। साथ ही गुलाब, गेंदा, डहलिया, हरसिंगार, बेला और मोगरा जैसे फूलों के पौधे भी हैं। किचन गार्डन में सब्जियां उगाने की सुविधा भी मौजूद है।

क्या नीतीश ने लालू परिवार से बनाई स्थायी दूरी?

राबड़ी देवी का आवास बदलना केवल प्रशासनिक निर्णय तक सीमित नहीं माना जा रहा है। राजनीतिक जानकार इस फैसले के पीछे मजबूत राजनीतिक संकेत छिपे होने की आशंका जता रहे हैं। माना जा रहा है कि 20 सालों में नहीं हुआ वह अब किया जा रहा है। यह इस बात का संकेत है कि नीतीश कुमार ने लालू परिवार से राजनीतिक दूरी स्थायी रूप से बना ली है। यह संदेश स्पष्ट है कि वे अब BJP से अलग होने की स्थिति में भी RJD के पास नहीं लौटेंगे। वहीं RJD ने इस कदम को बदले की राजनीति करार दिया है।