Gopal Khemka Murder: 'भारत का क्राइम कैपिटल बना बिहार', गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर नीतीश-भाजपा पर भड़के राहुल गांधी

Gopal Khemka Murder: पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है - भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को “भारत का क्राइम कैपिटल” बना दिया है।

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi got angry at Nitish and BJP- फोटो : social media

Gopal Khemka Murder: बिहार के नामचीन व्यापारी और उद्योगपति गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात पटना में सनसनीखेज हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं आज गोपाल खेमका का अंतिम संस्कार किया जाएगा। गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद विपक्ष बिहार सरकार  पर हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं। इसी कड़ी में अब कांग्रेस नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा और नीतीश कुमार ने बिहार को भारत का क्राइम कैपिटल बना दिया है। 

भारत का क्राइम कैपिटल बना बिहार 

राहुल गांधी ने इस मामले में सोशल मीडिया पर ट्विट कर कहा कि, पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है - भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को “भारत का क्राइम कैपिटल” बना दिया है। आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है और सरकार पूरी तरह नाकाम।

बिहार बचाने के लिए दें वोट 

राहुल गांधी ने कहा कि, बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता। जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती। हर हत्या, हर लूट, हर गोली एक चीख है बदलाव की। अब वक्त है एक नए बिहार का जहाँ डर नहीं, तरक्की हो। इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है।

घर के गेट पर अपराधी ने ठोका 

गौरतलब हो कि, गोपाल खेमका की शुक्रवार रात पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित रामगुलाम चौक के पास उनके अपार्टमेंट कटारुका निवास के गेट पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह देर रात करीब 11 बजे बांकीपुर क्लब से लौटकर खुद गाड़ी चलाते हुए घर पहुंचे थे। जैसे ही वे अपार्टमेंट गेट के पास पहुंचे, घात लगाए बाइक सवार अपराधी ने उनके सिर में गोली मार दी। आनन-फानन में परिजन उन्हें पटना के मेडिवर्सल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें हेलमेट पहने अपराधी गोपाल खेमका को गोली मारकर स्कूटी से भागते हुए दिख रहा है। वारदात की खबर फैलते ही खेमका के घर के बाहर भारी भीड़ जुट गई। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी से पूरे मामले की जानकारी ली और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।