Bihar News: राहुल-तेजस्वी को लगा बड़ा झटका, दरभंगा में 'वोटर अधिकार यात्रा' को प्रशासन से नहीं मिली अनुमति, जानिए नया कार्यक्रम स्थल
Bihar News: राहुल-तेजस्वी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर हैं। आज पूर्णिया से अररिया के बीच यात्रा कर रहे हैं। वहीं 26 अगस्त को दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा होना है जिसका अनुमति प्रशासन से नहीं मिली।

Bihar News: दरभंगा में कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। हालांकि प्रशासन ने जीवछघाट हाई स्कूल परिसर में रात्रि विश्राम के लिए अनुमति नहीं दी। अनुमति न मिलने के बाद अब कार्यक्रम स्थल को बदलकर जीवछघाट स्थित फखरूद्धीन अली अहमद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कैंपस में कर दिया गया है।
कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी 26 अगस्त को शाम 7 बजे दरभंगा पहुंचेंगे। वे एनएच-27 के नजदीक जीवछघाट स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 27 अगस्त की सुबह उनकी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ वहीं से आगे के लिए रवाना होगी।
प्रशासन से नहीं मिली अनुमति
इस बीच, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कार्यक्रम प्रभारी मदन मोहन झा ने बताया कि जीवछघाट हाई स्कूल में कार्यक्रम तय था, लेकिन अनुमति नहीं मिली। प्रशासन ने कारण बताते हुए कहा कि स्कूल में पठन-पाठन प्रभावित हो सकता है। इसके बाद प्राइवेट कॉलेज कैंपस और उसके समीप खाली जमीन में रात्रि विश्राम की तैयारी की गई है।
यात्रा में प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी। इसको लेकर प्रभारी मदन मोहन झा ने कहा कि प्रियंका गांधी के कार्यक्रम की रूपरेखा एक दिन पहले तय होती है, लेकिन उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दरभंगा यात्रा से जुड़ने की जानकारी साझा की है।
दरभंगा से वरुण की रिपोर्ट