Rail Minister in Bihar: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज आ रहे हैं बिहार, ट्रेन से करेंगे 221 किमी सफर, नई योजनाओं और ट्रेनों की मिलेगी सौगात
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव राज्य के दौरे पर आ रहे है. वे पटना से जमालपुर तक ट्रेन से सफर करेंगे और राज्य को नई रेल परियोजनाओं और ट्रेनों की सौगात दे सकते हैं.

Rail Minister in Bihar: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का दो दिवसीय बिहार दौरा गुरुवार से शुरू हो रहा है. इस दौरान वे एक साथ बिहार को रेलवे से जुडी कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसमें शुक्रवार 23 मई को उनका पटना से मुंगेर तक का रेल सफर भी शामिल है. अश्विनी वैष्णव के बिहार दौरे में वे गुरुवार रात 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उनका रात्रि विश्राम पटना में होगा. रेलमंत्री का मुख्य दौरा शुक्रवार को होगा जब वे सुबह 8.30 बजे पटना से मुंगेर तक रेल से सफर कर जाएंगे. बाद में उनका 11 बजे दिन से रेल इंजन कारखाना जमालपुर का निरीक्षण करने का कार्यक्रम है.
रेल इंजन कारखाना जमालपुर का होगा कायाकल्प
रेलवे सूत्रों की मानें तो रेल मंत्रालय ने रेल इंजन कारखाना जमालपुर का कायाकल्प करने की योजना बनाई है. एलएचबी कोच और वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव की जिम्मेदारी रेल इंजन कारखाना जमालपुर को मिल सकती है. वैगन पीओएच स्थल की नींव भी रेल मंत्री रखेंगे जिसके तहत प्रत्येक महीने करीब 545 से 800 वैगन की मरम्मत हो सकेगी. इसके अतिरिक्त रेल मंत्री जमालपुर वर्कशॉप के विभिन्न शॉप का निरीक्षण, शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
विधानसभा चुनाव के पहले बड़ी सौगात
अश्विनी वैष्णव के इस दौरे को बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले बेहद महत्वपूर्ण दौरे के रूप में देखा जा रहा है. राज्य में रेलवे से जुडी कई परियोजनाओं को गति देने, नई परियोजनाओं की सौगात और अधिकारियों से गतिमान परियोजना का जायजा लेकर उसे शीघ्र पूरा कराना शामिल हो सकता है. इससे आने वाले विधानसभा चुनाव में कई इलाकों को बड़ा फायदा हो सकता है. वहीं बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से नई ट्रेनों की शुरुआत, अमृत भारत के तहत रेलवे स्टेशनों का विकास करने से जुडी घोषणाएं भी रेलमंत्री के दौरे में संभावित है.
पीएम मोदी इसी महीने आएंगे बिहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस महीने के अंत में बिहार आ रहे हैं. प्रधानमंत्री रोहतास के बिक्रमगंज में होने वाली विशाल रैली में बिहार को सौगातों की बरसात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पटना-सासाराम फोर लेन सड़क, बिहटा एयरपोर्ट टर्मिनल, वाराणसी-रांची सिक्स लेन एक्सप्रेसवे और 600 मेगावाट के नबीनगर थर्मल पावर प्लांट का भी शिलान्यास करेंगे। उनके बिहार आगमन के पहले रेलमंत्री का दौरा उसी क्रम में एक महत्वपूर्ण रणनीति के हिस्से के तहत माना जा रहा है.
पटना में करेंगे बैठक !
सूत्रों के अनुसार रेल मंत्री के बिहार दौरे में वे एनडीए से जुड़े नेताओं के साथ भी बैठक कर सकते हैं. जमालपुर में कार्यक्रम पूरा होने के बाद वह दोपहर ढाई बजे ट्रेन से पटना रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होंगे. शाम पांच बजे पटना स्टेशन पहुंच जाएंगे. इसके बाद शाम साढ़े छह बजे पटना से हवाई जहाज से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. पटना में वे रेल अधिकारियों के साथ कई योजनाओं को लेकर चर्चा कर सकते हैं.