रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर : आज रात 12 बजे से लागू होगी नई किराया तालिका, जानें किन पर पड़ेगा असर
रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय रेलवे की संशोधित किराया तालिका आज यानी 25 दिसंबर की रात 12 बजे (26 दिसंबर की शुरुआत) से प्रभावी हो जाएगी।
Patna - भारतीय रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। रेल प्रशासन द्वारा जारी संशोधित किराया तालिका आज, 25 दिसंबर की रात 12 बजे (यानी 26 दिसंबर की शुरुआत) से पूरे देश में प्रभावी हो जाएगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस मामूली बढ़ोतरी का मुख्य उद्देश्य रेल सेवाओं की गुणवत्ता, सुरक्षा और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाना है, जबकि आम यात्रियों की जेब पर न्यूनतम भार डालने का प्रयास किया गया है।
दैनिक यात्रियों और कम दूरी के सफर को राहत
नई व्यवस्था के तहत आम और मध्यम वर्गीय यात्रियों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है। उपनगरीय सेवाओं (Suburban Services) और मासिक सीजन टिकट (MST) के किराए में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है। इसके अलावा, सामान्य श्रेणी (General Class) में 215 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए किराया पहले जैसा ही रहेगा। इससे दैनिक यात्रियों और छोटी दूरी तय करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है।
लंबी दूरी और एसी सफर पर मामूली वृद्धि
संशोधित नियमों के अनुसार, लंबी दूरी की यात्रा पर किराए में बहुत ही सीमित बढ़ोतरी की गई है। सामान्य श्रेणी में 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर प्रति किलोमीटर केवल एक पैसे की वृद्धि की गई है। वहीं, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी (स्लीपर क्लास) और एसी (AC) श्रेणियों में केवल दो पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है। यह वृद्धि इतनी संतुलित है कि 500 किलोमीटर का सफर तय करने वाले यात्री को अपनी जेब से मात्र 10 रुपये ही अतिरिक्त देने होंगे।
सुविधाओं के विस्तार के लिए आवश्यक कदम
रेलवे प्रशासन का दावा है कि इस किराया वृद्धि को बेहद किफायती और संतुलित रखने का हरसंभव प्रयास किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, टिकट दरों में यह मामूली संशोधन भविष्य में ट्रेनों के आधुनिकीकरण, बेहतर स्वच्छता और सुरक्षा मानकों को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक था। आज आधी रात के बाद से काउंटर और ऑनलाइन, दोनों माध्यमों से बुक होने वाली टिकटों पर संशोधित दरें लागू हो जाएंगी।