RJD और कांग्रेस की रेलवे ने खोली पोल, त्योहारों पर बिहार आनेवाले यात्रियों को भ्रमित करने के लिए झूठ बोलने का लगाया आरोप, जानें पूरा मामला
Patna - बिहार में छठ व्रत में लाखों की संख्या में दूसरे प्रदेश में रहनेवाले बिहारी लोग वापस घर लौट रहे हैं। जिनके लिए रेलवे ने हजारों की संख्या में स्पेशल ट्रेन चलाया है। वहीं दूसरी तरफ बिहार चुनाव को देखते हुए कांग्रेस और राजद के द्वारा लगातार रेलवे की व्यवस्थाओं को लेकर आरोप लगाया जा रहा है। जिसके बाद अब रेलवे ने दोनों पार्टियों पर बिहार आ रहे लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया है। रेलवे ने आरोप लगाया है कि यह पुराने फुटेज को दिखाकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।
राजद ने किया पोस्ट
महोदय/ महोदया,
— East Central Railway (@ECRlyHJP) October 23, 2025
कृपया ऐसी पुरानी फुटेज लगा कर छठ में घर जा रहे लोगों को भ्रमित न करें। https://t.co/jslT3uWp1A pic.twitter.com/vzYN1hjCTd
बता दें कि राजद ने एक दिन पहले ही एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया था. जिसमें लोग ट्रेन के गेट पर लटके नजर आ रहे थे। इस वीडियो के साथ राजद ने कैप्शन में लिखा था कि 11 साल से बड़बोली डबल इंजन ने बिहारवासियों के लिए क्या किया? त्यौहारों का मौसम हो या बच्चों की गर्मी की छुट्टियां, कब तक बिहारवासी ट्रेनों में इस तरह से ठूंस ठूंस कर यात्रा करने को विवश रहेंगे? कब तक बिहारी अपनी अनदेखी बर्दाश्त करेंगे?
कांग्रेस ने भी किया ऐसा ही पोस्ट
छठ में घर जा रहे लोगों की इस दुर्दशा के लिए नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार जिम्मेदार है।
— Congress (@INCIndia) October 23, 2025
बिहार की जनता इस अनदेखी और अपमान के लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेगी- तगड़ा सबक सिखाएगी। pic.twitter.com/brdxejDPb7
राजद की तरह कांग्रेस ने भी ऐसा ही पोस्ट किया है। राजद ने भी वीडियो शेयर करते हुए मोदी सरकार पर हमला किया है। कैप्शन में लिखा कि छठ में घर जा रहे लोगों की इस दुर्दशा के लिए नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार जिम्मेदार है। बिहार की जनता इस अनदेखी और अपमान के लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेगी- तगड़ा सबक सिखाएगी।
अब रेलवे ने दिया जवाब
दोनों पार्टियों को अब रेलवे ने जवाब दिया है। रेलवे ने कहा है कि वह पुराने वीडियो को दिखाकर बिहार आनेवाले लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। रेलवे ने दोनों पार्टियों को कहा है कि ऐसे वीडियो डालकर वह लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।