कुख्यात छोटे सरकार की कोर्ट में पेशी के दौरान हत्या करनेवाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

कुख्यात छोटे सरकार की कोर्ट में पेशी के दौरान हत्या करनेवाला

Patna - पटना के दानापुर थाना क्षेत्र बीते 15 दिसंबर 2023 को दानापुर कोर्ट में हुए छोटे सरकार के हत्या मामले में पटना पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

मामले की जानकारी देते हुए पटना पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त 23 वर्षीय मो. नौशाद को एसटीएफ और दानापुर पुलिस की साझा करवाई मे आनंद बाजार के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से 1 देसी कट्टा 1 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त मो नौशाद पर दानापुर, नदी थाना में अपराधिक मामले दर्ज है।

पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त मो नौशाद ने बताया कि व्यवहार न्यायालय में पेशी के दौरान हुए छोटे सरकार हत्या मामले में मनोज माणिक के इशारे पर घटना को अंजाम दिया गया था। पश्चिमी एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त मो नौशाद शूटरों को गाड़ी से लाने और हथियार मुहैया कराने का काम किया था। 

गौरतलब हो कि 15 दिसंबर को गिरफ्तार अभियुक्त छोटे सरकार को कोर्ट में जेल से पेशी के लिए लाया गया था जिसको पेशी के दौरान ले जाने के क्रम में कोर्ट परिसर में शूटरों द्वारा गोलियां मारकर हत्या कर दिया गया था। वहीं पुलिस की कार्रवाई मे दोनों शूटरों की गिरफ्तारी की गई थी। पूछताछ में शूटरों ने माणिक गिरोह के द्वारा हत्या कराने की बात कही थी।

 फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कड़ी को खंगालने में जुटी है, जिसमें बदले और बर्चस्व कायम करने को लेकर इस घटना को कारित करने की बात कही जा रही है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट