बिहार को रेलवे की बड़ी सौगात, 7 नई ट्रेनों का शुरू हुआ परिचालन, 3 अमृत भारत से इन शहरों का कीजिये सफर
बिहार को रेलवे से बड़ी सौगात मिली है। प्रदेश को 3 नई अमृत भारत सहित 7 नई ट्रेनों की सौगात मिली जिसे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Train News : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले केंद्र सरकार द्वारा बिहार को लेकर कई योजनाओं की सौगात दी जा रही है. इसी क्रम में बिहारवासियों के लिए दीपावली और छठ से पहले खुशखबरी है। सोमवार को राज्य को सात नई ट्रेनों का तोहफा मिला। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़ें जबकि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित अन्य नेताओ ने पटना जंक्शन से ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर । जिसमें तीन अमृत भारत ट्रेन भी शामिल है। जानकारी अनुसार मुजफ्फरपुर से चर्लपल्ली (हैदराबाद), दरभंगा से मदार (राजस्थान) और छपरा से आनंद विहार (दिल्ली) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन शामिल है। इस दौरान नालन्दा का सांसद कौशलेन्द्र कुमार, पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद, नवादा सांसद विवेक ठाकुर, बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन आदि शामिल रहे।
तीन अमृत भारत की सौगात
बिहार को 3 अमृत भारत की सौगात मिली है। सभी ट्रेनों का शुभारंभ मंगलवार को होना है। हालांकि नियमित परिचालन अक्टूबर से शुरु होगा। पहली अमृत भारत ट्रेन मुजफ्फरपुर–चर्लपल्ली (हैदराबाद) के बीच चलेगी। ट्रेन संख्या 15293 मुजफ्फरपुर-चर्लपल्ली साप्ताहिक अमृत भारत मुजफ्फरपुर से मंगलवार को 10.40 में खुलेगी। अगले दिन 23.50 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी। इसका नियमित परिचालन 14 अक्टूबर से होगा। वापसी में 15294 चर्लपल्ली-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक अमृत भारत गुरुवार को 4.05 बजे चर्लपल्ली से रवाना होगी। अगले दिन 17.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इसका नियमित परिचालन 16 अक्टूबर से होगा।
रुट और टाइमटेबल
वहीं दरभंगा–मदार (राजस्थान) की बात करें तो 19623 और 19624 मदार-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस का समय सारणी फिलहाल जारी नहीं हुई है। जल्द ही इस ट्रेन की टाइम टेबल जारी होगी। वहीं तीसरी अमृत भारत ट्रेन छपरा–आनंद विहार (दिल्ली) है। ट्रेन संख्या 15133 व 15134 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 2 दिन चलेगी। हालांकि रेलवे द्वारा नियमित परिचालन को लेकर अबतक तिथि और समय सारणी की घोषणा नहीं की गई है।
चार नई पैसेंजर ट्रेनें भी शुरू
तीन वंदे भारत ट्रेन के साथ आज बिहार को 4 नई पैसेंजर ट्रेनों की भी सौगात मिलेगी। 7 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। पैसेंजर ट्रेन रविवार को छोड़ एक अक्टूबर से नियमित चलेगी। जिसमें गाड़ी संख्या 53202 बक्सर-पटना पैसेंजर 6.30 में बक्सर से खुलने के बाद 9.10 में पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में 53201 पटना-बक्सर पैसेंजर पटना जंक्शन से 17.45 में खुलकर 8.35 में बक्सर पहुंचेगी। 75274 पटना-इस्लामपुर डीएमयू पटना जंक्शन से 9:45 में खुलेगी जो 12 बजे इस्लामपुर पहुंचेगी। वापसी में 75273 इस्लामपुर-पटना डीएमयू इस्लामपुर से 12.30 बजे खुलेगी। यह 15.55 बजे पटना पहुंचेगी।
ट्रेनों की टाइमिंग और रुट
वहीं 53203 झाझा-दानापुर पैसेंजर झाझा से 4.0 बजे खुलने के बाद जमुई, लखीसराय, बड़हिया, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर के रास्ते होते हुए 9.0 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में 53204 दानापुर-झाझा पैसेंजर दानापुर से 17.25 में खुलने के बाद पटना, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, लखीसराय, जमुई होते हुए 22.30 में झाझा पहुंचेगी। 75272 नवादा-पटना डीएमयू नवादा से 5:15 से खुलेगी और 9.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में 75271 पटना-नवादा डीएमयू पटना से 16.15 में खुलेगी और 21.0 बजे नवादा पहुंचेगी। रेलवे के मुताबिक नई ट्रेनों के शुरू होने से बिहार से दिल्ली, हैदराबाद, राजस्थान के अलावा राज्य के भीतर भी यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।