अब कंबल के साथ मिलेगा कवर, यात्रियों की बड़ी शिकायत को रेलवे ने किया खत्म, रेल मंत्री ने की घोषणा

Jaipur - रेलवे के एसी कोच में सफर करनेवाले यात्रियों की एक बड़ी शिकायत को रेलवे ने खत्म करने का फैसला लिया है। अब एसी कोच के यात्रियों को कंबल के साथ कवर भी दिया जाएगा। इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है
पायलट प्रोजेक्ट शुरू
रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने इस पहल की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जयपुर से की है। इस नई सुविधा का उद्देश्य यात्रियों को यात्रा के दौरान अधिक आराम और सुरक्षा प्रदान करना है। यह कदम रेलवे के यात्री सेवा सुधार के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।
जयपुर में एक ट्रेन से हुई शुरुआत
रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने कहा कि रेलवे की तरफ से एक नया प्रयास शुरू हुआ है। हमारे रेलवे सिस्टम में कंबल का उपयोग वर्षों से होता आ रहा है, लेकिन हमारे यात्रियों के मन में कंबल को लेकर हमेशा एक संशय रहता था। उस संशय को दूर करने के लिए आज एक नई पहल की गई है- कंबल के कवर की शुरुआत।
रेल मंत्री ने कहा कि जैसा कि हम अपने घर में कंबल का इस्तेमाल करते हैं तो हम हमेशा कंबल का एक कवर भी रखते हैं। इसलिए कंबल के कवर की व्यवस्था आज जयपुर में एक ट्रेन में शुरू की गई है। रेलमंत्री ने राजस्थान के खातीपुरा जयपुर रेलवे स्टेशन पर जयपुर-असारवा रेल सेवा के वातानुकूलित डिब्बों में कंबल कवर की सुविधा का उद्घाटन किया।
रेल मंत्री ने कहा कि बहुत ध्यान रखा गया है कि एक बार यह प्रयोग सफल हो तो फिर हम देशभर में इसे आगे फैलाया जाए। यह एक अच्छी शुरुआत है। जैसा इसका रिजल्ट आएगा, जैसा इसका अनुभव आएगा,उस आधार पर इसको आगे अमल में लाया जाएगा।
रेलयात्री लंबे समय से कंबल और उसकी सफाई को लेकर लगातार शिकायतें करते रहे हैं। रेलवे ने अब इसका संज्ञान लेते हुए यह पहल की है।