Railway News: रेलवे ने लॉन्च किया 'सुपर ऐप', अब मिनटों में बुक होंगे कोई भी टिकट, जानिए ऐप का कैसे करें इस्तेमाल, खासियत जान झूम उठेंगे...
Railway News: रेलवे ने आम यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की शुरुआत करते हुए सुपर ऐप को लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से आप रिजर्वेशन, जनरल टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट एक ही जगह से बुक करा सकेंगे।

Railway News: पटना सहित पूरे बिहार में त्योहारों का मौसम शुरू होते ही रेलवे स्टेशनों पर टिकट के लिए लगने वाली लंबी कतारें अब अतीत की बात होती जा रही हैं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेल ने इंडियन रेलवे सुपर-ऐप (Indian Railways Super App) लॉन्च किया है। यह ऐप रिजर्वेशन, जनरल (अनारक्षित) और प्लेटफॉर्म टिकट की सभी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है।
रेलवे का नया सुपर ऐप
अब यात्री मोबाइल से मिनटों में पेपरलेस टिकट बुक कर सकते हैं। जिससे उन्हें प्रिंटआउट निकालने की झंझट से छुटकारा मिल गया है। अचानक यात्रा करने वालों और कैश/काउंटर पर निर्भर रहने वाले यात्रियों के लिए यह सेवा बेहद उपयोगी साबित हो रही है। त्योहारों के दौरान ट्रेन यात्रा की भीड़ को देखते हुए रेलवे सुपर-ऐप यात्रियों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आया है।
ऐप की खासियतें
इस ऐप की मदद से आप रिजर्वेशन, जनरल टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट सब कुछ एक ही जगह पा सकते हैं। ट्रेन की लाइव ट्रैकिंग और सफर के दौरान खाना ऑर्डर करने की सुविधा भी ऐप में मिलेगी।‘रेल मदद’ से सीधा जुड़कर शिकायत और सुझाव दर्ज करने का विकल्प ऐप में दिया गया है। पुराने UTS और रेल-कनेक्ट अकाउंट से आसानी से लॉगिन कर सकेंगे। पेपरलेस टिकटिंग से पर्यावरण को लाभ मिलेगा। ATVM स्मार्ट कार्ड से टिकट लेने पर 3% तक की छूट भी मिलेगी।
सोनपुर मंडल की पहल
सोनपुर रेल मंडल इस डिजिटल अभियान को जमीनी स्तर पर उतारने में आगे है। हाजीपुर स्टेशन पर DRM अमित सरन और सीनियर DCM रौशन कुमार के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां 326 यात्रियों ने मौके पर ऐप इंस्टॉल किया। इस अभियान के बाद हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया और नौगछिया जैसे प्रमुख स्टेशनों पर मोबाइल टिकटिंग का उपयोग तेजी से बढ़ा है। आंकड़ों के अनुसार, पूरे पूर्व मध्य रेलवे में सोनपुर मंडल एटीवीएम उपयोग में सबसे आगे है और यहां UTS टिकट की बिक्री में सालाना 13% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।