Bihar news -बिहार में अस्थायी रूप से चल रही इन पांच ट्रेनों को रेलवे ने किया नियमित, यात्रियों को होगा फायदा

Bihar news - बिहार में अस्थायी रूप से चल रही पांच ट्रेनों को रेलवे ने नियमित करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद अन इन ट्रेनों का नंबर भी बदल जाएगा।

Bihar news -बिहार में अस्थायी रूप से चल रही इन पांच ट्रेनों

Patna - चुनावी साल में बिहार के लिए रेलवे द्वारा लगातार कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। कई नई ट्रेनों को शुरू करने के बाद पहले से ही अस्थाई रूप से चल रही ट्रेनों को अब नियमित किया जा रहा है। जिसमें शनिवार को पांच प्रमुख ट्रेनों को नियमित करने का फैसला लिया गया है।

यह बदलाव गया–पटना, गया–पाटलिपुत्र, किऊल–मोकामा और पाटलिपुत्र–बलिया के यात्रियों को सीधे प्रभावित करेगा। नई सेवाएं अब नियमित ट्रेनों की श्रेणी में दर्ज हो गई हैं, इससे सीट आरक्षण, कोच उपलब्धता और संचालन में स्थिरता आएगी। 

पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार  गया-पटना रेलखंड और इससे जुड़े अन्य रूट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। अब तक टीओडी (ट्रेन ऑन डिमांड ) यानी अस्थायी आधार पर चलाई जा रही पांच ट्रेनों को रेलवे बोर्ड ने स्थायी रूप से नियमित सेवाओं में शामिल कर दिया है। ये बदलाव शनिवार से प्रभावी हो चुके हैं।

रेलवे प्रशासन का दावा है कि इन बदलावों के बाद प्रतिदिन हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी। खासकर गया–पटना रूट पर सुबह-शाम के समय भारी रेल यातायात को देखते हुए यह बड़ा कदम माना जा रहा है।

पुराने नंबर किए गए खत्म

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि इन ट्रेनों के पुराने (स्पेशल) नंबर खत्म कर दिए गए हैं और उनकी जगह स्थायी ट्रेन नंबर जारी कर दिए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिहाज से इनकी समय सारणी और स्टापेज बिल्कुल पूर्ववत रखे गए हैं ताकि यात्रियों को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि पुरानी विशेष ट्रेनों की सेवाएं एक साथ खत्म मानी जाएंगी। यानी अब इन पुराने नंबरों पर टिकट बुकिंग या संचालन उपलब्ध नहीं होगा।

इन अस्थायी ट्रेन को किया गया नियमित

मौजूदा ट्रेन संख्या

संशोधित नियमित ट्रेन संख्या

रूट

03656 / 03655

53238 / 53237

गया – पटना (पीएनबीई)

03668 / 03667

53240 / 53239

गया – पटना (पीएनबीई)

05553 / 05554

63329 / 63330

गया – पाटलिपुत्र (पीपीटीए)

03345 / 03346

63331 / 63332

किऊल – मोकामा (एमकेए)

05297 / 05298

63333 / 63334

पाटलिपुत्र – बलिया (बीयूआई)