Rohtas rain flood: रोहतास में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, नारायण मेडिकल कॉलेज और कई गांवों में जलजमाव

Rohtas rain flood: रोहतास जिले के डेहरी और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन ठप हो गया है। कैमूर पहाड़ी से उतरने वाली नदियों के उफान से कई गांव जलमग्न हैं और नारायण मेडिकल कॉलेज में भी पानी भर गया है।

Rohtas rain flood
रोहतास में बारिश से बाढ़ जैसे हालत!- फोटो : social media

Rohtas rain flood: रोहतास जिला के डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में शुक्रवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। कैमूर पहाड़ी से उतरने वाली नदियां और झरने उफान पर हैं, जिससे मैदानी इलाकों के दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं। भारी बारिश के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो चुकी है। जल स्तर तेजी से बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।

काव नदी में आए उफान के चलते जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जलजमाव से मरीज परेशान हैं। वहीं गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में चार फीट तक पानी जमा हो गया है। जमुहार और महादेवा पंचायत समेत कई गांवों में बाढ़ की स्थिति है। एसडीएम निलेश कुमार ने बताया कि राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ टीम को लगाया गया है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

चार से पांच फीट तक पानी घुस गया

इधर तिलौथू प्रखंड के चटनी बीघा, राकियान, कोडार गांवों में मां तुतला भवानी झरना के उफान से चार से पांच फीट तक पानी घुस गया है। कई कच्चे मकान ढह गए हैं, बिजली सुविधा ठप है और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। रा लो मो जिलाध्यक्ष कपिल सिंह ने कहा कि तिलौथू, सासाराम और डेहरी प्रखंडों में पहाड़ी पानी से लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई है। किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं और गरीबों के घर ढह गए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल राहत कार्य और क्षति का मुआवजा देने की मांग की है।

रोहतास से रंजन सिंह की रिपोर्ट