BPSC ANDOLAN - रमांशु सर, अमन और खुशबू पाठक को आज जेल भेजा गया, BPSC आंदोलन को लेकर पटना पुलिस की पहली बड़ी कार्रवाई

BPSC ANDOLAN - बीपीएससी आंदोलन को लेकर पटना पुलिस ने पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए रमांशु सर सहित तीन शिक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तीनों शिक्षकों पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

BPSC ANDOLAN - रमांशु सर, अमन और खुशबू पाठक को आज जेल भेजा ग
तीन शिक्षकों को भेजा जेल।- फोटो : नरोत्तम कुमार

PATNA  - बीपीएससी आंदोलन को लेकर पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शिक्षकों रमांशु, अमन और खुशबू पाठक को आज जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार  तीनों को मेडिकल जांच करने के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था और तीनों को जेल भेज दिया गया

जानकारी के अनुसार   तीनों पर गई गंभीर धारा में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने, सरकारी काम में अवरोध डालने, सड़क जाम करने के साथ-साथ कई मामले शामिल हैं। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद आंदोलनकारियों में हड़कंप मच गया है।

रिपोर्ट - नरोत्तम कुमार