Bihar Police: बिहार पुलिस की बड़ी लापरवाही, रेप आरोपी अस्पताल से हुआ फरार, मुंह ताकते रहे खाकीधारी

Bihar Police: बिहार पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां पुलिस को चकमा देकर रेप आरोपी फरार हो गया। इसके बाद पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.....

बिहार पुलिस
अस्पताल से भागा आरोपी - फोटो : social media

Bihar Police: बिहार पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। सूबे के सबसे बड़े अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार हो गया। मामला पटना के पीएमसीएच का है। जहां छपरा जिले से रेप और छेड़खानी जैसे गंभीर मामलों में नामजद आरोपी धनंजय सिंह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में भर्ती कराया गया था। जहां से शनिवार की सुबह उसने पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाबी हासिल की।

2 अप्रैल को हुआ था गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, आरोपी धनंजय सिंह छपरा जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के गोहपुर गांव का रहने वाला है। कोर्ट में शिकायत के आधार पर गड़खा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने उसे 2 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर छपरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया।

NIHER

पीएमसीएच से हुआ फरार

बताया जा रहा है कि, पीएमसीएच के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती धनंजय 5 अप्रैल की देर रात हथकड़ी हटाकर फरार हो गया। अस्पताल में उसकी छुट्टी की प्रक्रिया चल रही थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार फरारी की यह घटना पीएमसीएच के पीरबहोर थाना क्षेत्र में हुई। एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने कहा है कि मामले में सुरक्षा में तैनात सब-इंस्पेक्टर नवीन कुमार, जमादार अजय प्रजापति, चौकीदार मितेंद्र राय, रमेश कुमार राय और रामबराई राय से स्पष्टीकरण मांगा गया है। टाउन डीएसपी सुश्री दीक्षा ने भी मामले की पुष्टि की है।

Nsmch

खोज में जुटी पुलिस 

बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल से बंदी के फरार होने की इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले की जांच जारी है और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए फरार कैदी को गिरफ्तार कर लिया है। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट