बांकीपुर से महागठबंधन की उम्मीदवार का संस्पेंस खत्म, सुबह कांग्रेस में, दोपहर में राजद में हुई शामिल, नामांकन खत्म होने के आधे घंटे पहले नॉमिनेशन

 बांकीपुर से महागठबंधन की उम्मीदवार का संस्पेंस खत्म, सुबह क

Patna - बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख आज समाप्त हो गई। इसमें पटना के बांकीपुर सीट से जहां नितिन नवीन और जनसुराज ने अपने कैंडिडेट बनाया था। वहीं महागठबंधन की तरफ से किसे टिकट मिला, इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका। पूरे दिन यह सस्पेंस बना रहा। चर्चा यहां तक शुरू हो गई कि महागठबंधन ने नितिन नवीन के लिए खुला मैदान छोड़ दिया है। जिसके बाद उनकी जीत लगभग निश्चित है। 

गुपचुप किया नामांकन


महागठबंधन में पहले चरण के नामांकन की तारीख खत्म होने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिली है और कौन कहां से चुनाव लड़ रहा है। स्थिति यहां तक हो गई कि एक ही सीट पर महागठबंधन के दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया। इसी बीच बांकीपुर सीट से राजद ने महिला नेत्री का चुपचान नामांकन करा दिया। अब पहले चरण के नामांकन की अवधि खत्म होने के बाद  बांकीपुर सीट से राजद ने अपने अटेंडेंट का चेहरा सामने किया है। पार्टी ने महिला नेत्री रेखा गुप्ता को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। 

पटना के बांकीपुर सीट पर राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलता रहा। सुबह तक कांग्रेस की संभावित प्रत्याशी रेखा गुप्ता ने अचानक कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया और दोपहर में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सदस्यता ग्रहण कर ली. इसके बाद उन्होंने RJD के सिंबल पर बांकीपुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया।

कलेक्ट्रेट में दाखिल किया नामांकन 

महागठबंधन ने अंतिम समय में बांकीपुर सीट कांग्रेस से लेकर राजद को दे दी, जिसके बाद रेखा गुप्ता ने तेजी से रणनीति बदली. वह दोपहर ढाई बजे पटना कलेक्ट्रेट पहुंचीं और RJD के सिंबल पर अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह महागठबंधन की उम्मीदवार हैं और अंत में जो कुछ भी हुआ, अब उसे पीछे छोड़ देना चाहिए।